Sanjay Singh On Vinai Saxena: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी के उपराज्यपाल विनय सक्सेना यौन शोषण के आरोपी एमएस को संरक्षण दे रहे हैं. क्या एलजी साहब को कोलकाता जैसी खतरनाक घटना का इंतजार कर रहे हैं? 


उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला डॉक्टर ने चिकित्सा अधीक्षक (MS) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उसके ऊपर और भी यौन शोषण करने के आरोप पहले भी लग चुके हैं. महिला डॉक्टर द्वारा एमएस पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले पीड़ित का ही ट्रांसफर कर दिया गया. 


स्वास्थ्य सचिव और एमएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग 


उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब पीड़ित महिला के ट्रांसफर ऑर्डर में यह लिखा गया कि महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, इसलिए इनका ट्रांसफर किया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि इस मामले की गहराई पर जाने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. 


आप सांसद संजय सिंह ने आरोपी एमएस को संरक्षण देने के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार को बर्खास्त करने की एलजी से मांग की है. साथ ही जिस एमएस पर आरोप लगे हैं, उसे गिरफ्तार जेल में भेजने को कहा है. 


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि दिल्ली के एलजी को जरा सी भी नैतिक है तो उनको अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने एलजी से पूछा है कि क्या आप कोलकाता की घटना को दिल्ली में होते देखना चाहते हैं? आप महिला से यौन शोषण के मसले पर खामोश कैसे हैं? आप नेता ने ये भी कहा कि जिसने विनय सक्सेना को एलजी के पद पर बैठाया, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. 


'बीजेपी और एलजी दोनों को देना होगा जवाब'

उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला लंबे समय से शिकायत दे रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार को बार बार पीड़ित महिला ने शिकायत दी. एक बार भी स्वास्थ्य सचिव ने पीड़ित महिला डॉक्टर से मुलाकात नहीं की. एक इंटरनल कमेटी बनाई गई.  इसका नतीजा यह निकला कि मार्च 2024 में एक पुराने मामले को लेकर उसी महिला डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई. 


जांच कमेटी ने मई में पीड़ित डाक्टर ने जो सबूत दिए थे, वो सही पाए. अब उस आरोपी एमएस के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी होनी चाहिए थी, लेकिन एलजी ने मई से लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.


दिल्ली के रामलीला में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, लोगों को बताया 'राम राज्य' का क्या होता है मतलब?