'अगर सदन में चेयरमैन नहीं होते...', संजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा आरोप
Sanjay Singh News: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल जिस तरह से सदन में प्राइवेट मेंबर बिल पर बीजेपी के सांसदों ने दादागिरी की है, वह बीजेपी का बदसलूकी वाला रवैया दिखा था.
Sanjay Singh On BJP: समाजवादी पार्टी की सांसद द्वारा शुक्रवार को राज्यसभा में प्राइवेट बिल लाते ही हंगामा मच गया. इस मसले पर आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर शनिवार को हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो पिछड़ों, दलितों व आदिवासियों के खिलाफ हमेशा थी और हमेशा रहेगी.
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "कल जिस तरह से सदन में बीजेपी के सांसदों ने दादागिरी की है वह बीजेपी का बदसलूकी वाला रवैया दिखा रहा था. कल तो ऐसी स्तिथि आ गई थी कि सदन में हमें लगा की मारपीट की नौबत आ जाएगी. अगर सदन में चेयरमैन नहीं होते तो मेरे साथ मारपीट की नौबत भी आ सकती थी."
VIDEO | “What happened with Congress MP Neeraj Dangi (in Rajya Sabha), who belongs to Dalit community, shows BJP’s anti-Dalit and anti-Adivasi face to everyone. Why does the BJP hate backward people so much? Why don't they want caste census to happen?” says AAP MP Sanjay Singh… pic.twitter.com/YM01tbBLKM
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2024
ओबीसी को जनसंख्या के हिसाब से मिले आरक्षण
उन्होंने कहा कि सपा की सांसद द्वारा ओबीसी आरक्षण का बिल लाना बीजेपी को इतना नागवार गुजरा. सपा सांसद ने प्राइवेट मेंबर बिल के जरिए मांग की थी कि ओबीसी को जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण मिले. बीजेपी ने इस बिल पर इतना हंगामा किया कि सदन को एक घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा. इस पर संजय ने कहा कि जब तक मैं सदन में हूं, किसी भी विपक्षी पार्टी के सदस्य के साथ गलत नहीं होने दूंगा और बोलता रहूंगा.
आप सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कहा, "कांग्रेस सांसद नीरज डांगी (राज्यसभा में) जो दलित समुदाय से हैं, उनके साथ जो हुआ, उससे बीजेपी का दलित-विरोधी और आदिवासी-विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है. बीजेपी पिछड़े लोगों से इतनी नफरत क्यों करती है? वे जाति जनगणना क्यों नहीं करवाना चाहते?"
दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाने के खिलाफ DMRC का अभियान, 1647 लोगों को भरना पड़ा जुर्माना