Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दावा किया कि आज भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरते समय विस्तारा की एक फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. सोशल मीडिया के जरिए संजय सिंह की शिकायत का नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने संज्ञान लिया और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. उड़ान यूके785 दिल्ली से सुबह सात बजे रवाना हुई थी और आज सुबह लगभग नौ बजे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची.


राज्यसभा सदस्य ने ट्वीट किया, ‘‘आज भुवनेश्वर में विस्तारा की उड़ान लैंडिंग करते समय लोगों की रूह कांप गई और ये फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई.’’ संजय सिंह ने कहा, ‘‘कृपया पायलट महोदय से कोई दूसरा कार्य लें वरना कभी कोई बड़ी घटना घट सकती है. विस्तारा प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सर, कृपया संज्ञान लें.’’






इसके जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर कहा, ‘‘संजय जी, हम इस मामले की जांच के बाद उचित कदम उठाएंगे. घटना को संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद.’’ हालांकि, विस्तारा ने इस मामले पर बयान देने के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया. 






Tripura News: त्रिपुरा में VHP की रैली के दौरान धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, दो दुकानों में लगाई गई आग


Exclusive: समीर वानखेड़े का निकाह करने वाले काज़ी का बड़ा खुलासा, कहा- 'शादी के वक्त मुसलमान था पूरा परिवार'