Maharashtra Political Crisis: 'BJP में शामिल हो जाओ, सब पाप धुल जाएंगे', महाराष्ट्र में 'पावर' गेम पर बोले AAP नेता संजय सिंह
Delhi Politics: आप सांसद संजय सिंह ने महाराष्ट्र में हुए सियासी उलट फेर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होकर सभी के पाप धुल जाते हैं.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली से सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने महाराष्ट्र में रविवार को हुए बड़े सियासी घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) औैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है.
संजय सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े पोषक हैं. मोदी जी ने भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी तो 2 दिन पहले दी, लेकिन आज 'चक्की पीसिंग' वाले सिंचाई घोटाले में शामिल हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप जिस अजीत पवार पर लगा है, उसको मंत्री बना दिया. छगन भुजबल जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल में रहे हैं उन को मंत्री बनाया. इसका मतलब मोदी जी का एक ही नारा है कि जितना मर्जी बड़ा भ्रष्टाचार-लूट करो, कुछ भी करो, भाजपा में शामिल हो जाओ. सब पाप भ्रष्टाचार धुल जाएंगे.'
इससे कुछ देर पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी महाराष्ट्र में हुए सियासी 'गेम' पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'यही कार्य भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली और पंजाब में भी करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी देश में लोकतंत्र को समाप्त करने में लगी है. राज्य सरकारों को गिराने और उनसे जुड़े नेताओं को परेशान करना ही बीजेपी का कार्य रह गया है. बीजेपी का हमेशा से ही देश की विपक्षी पार्टियों को समाप्त करने का यही खेल रहा है. जब से बीजेपी सत्ता में आई है, वह केवल राज्यों की सरकार और उनसे जुड़ी पार्टियों को समाप्त करने में ही लगी है.'
गौरतलब है कि अजीत पवार ने अपने गुट के विधायकों के साथ राजभवन में जाकर महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. इतना ही नहीं, उनके अलावा एनसीपी के 8 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद ही शपथ ली है. इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छगन भुजबल, दिलीप वलसे, हसन मुश्रीफ, अनिल पाटिल, अदिती तटकरे, धनंजय मुंडे, धर्मराव आत्राम, संजय बनसोडे का नाम शामिल है.