The Kashmir Files: आप सांसद संजय सिंह का राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस, द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब व दूरदर्शन पर रिलीज करने की मांग
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब व दूरदर्शन पर रिलीज करने की मांग को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है.
कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का मामला अब राज्यसभा में भी पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में जोरी आवर नोटिस दिया है. इस नोटिस में संजय सिंह ने कश्मीरी पंडितों के पलायन के उपर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर रिलीज करने और दूरदर्शन पर इसका प्रसारण करने की मांग की है.
आप सांसद संजय सिंह ने अपने नोटिस में कहा कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को हर हिंदुस्तानी को जानने का हक है. क्योंकि जिन परिस्थितियों से उन्हें जूझना पड़ा वह अकल्पनीय और वीभत्स है. इसलिए मेरी यह मांग है कि कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब और दूरदर्शन पर प्रसारित करने का कष्ट करें.
मेरा यह भी अनुरोध है कि सिर्फ इतिहास को कुरेद कर जख्म हरे ना किया जाए बल्कि उन कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किया जाए. मैं अपनी एक साल की सांसद निधि उन सभी के पुनर्वास के लिए देना चाहता हूं और अन्य सांसदों से भी अपील करता गूं कि अपने कश्मीरी बंधुओ के पुनर्वास हेतु अपने साल भर की सांसद निधि का दान करें. इस फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपये की कमाई की है और सरकार ने खुद इसका प्रचार किया है. इसलिए समाज हित के लिए इस फिल्म की सारी कमाई को कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास हेतु लगाया जाना चाहिए.
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने पर कहा था कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को बोल दो फिल्म को यूट्यूब पर डाल दें फ्री ही फ्री हो जाएगी. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कश्मीरी पंडित चाहते हैं कि उनका दर्द देश समझे लेकिन वह यह नहीं चाहते कि उनके दर्द को 200 करोड में बेचा जाए. उन्होंने 200 करोड़ कमा लिए हैं, तो यूट्यूब पर डाल दें जिससे त्रिलोकपुरी और कोंडली में रहने वाले आम लोग भी उनके दर्द को समझे.