Manipur Violence: रामदास अठावले के बयान पर बिफरे संजय सिंह, कहा- 'क्या अब भी कुछ नहीं बोलेंगे पीएम मोदी'
Manipur Violence News: रामदास अठावले के मणिपुर को लेकर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आप की तरफ से इसके सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तीखी हमला किया है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) के एक बयान को लेकर सरकार पर हमला किया है. दरअसल, रामदास अठावले ने मणिपुर (Manipur) में हो रही हिंसा के लिए आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई थी. संजय सिंह ने इस पर कहा कि मंत्री रामदास अठावले ने खतरनाक बयान दिया है.
संजय सिंह ने कहा, ''मोदी सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने खतरनाक बयान दिया है- "मणिपुर में म्यांमार से आकर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं" हैरानी है कि पीएम मोदी कुछ बोल नहीं रहे हैं, रक्षा मंत्री भी चुप हैं. 90 दिन से मणिपुर में हिंसा हो रही है और मोदीजी ख़ुद को चौकीदार कहते हैं तो उन्हें मणिपुर पर बोलना चाहिए.''
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''मणिपुर में क्या हमारा देश इतना असुरिक्षत हो गया है कि म्यांमार से आतंकी आकर हिंसा कर रहे हैं और पीएम मोदी कुछ बोलेंगे नहीं.रक्षा मंत्री बोलेंगे नहीं, गृह मंत्री बोलेंगे नहीं. यह तो हैरान करने वाली बात है कि केंद्र सरकार का एक मंत्री यह बोल रहा है कि विदेशी आतंकवादी देश में घुसकर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है और फिर भी पीएम कुछ नहीं बोलेंगे.''
'सदन में क्यों नहीं बयान दे सकते पीएम मोदी'
संजय सिंह ने आगे कहा कि ''मैं केवल एक बात कहना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री में अगर संवेदनशीलत हैं और वह खुद को देश का चौकीदार और रखवाला कहते हैं. अपना प्रधान सेवक बोलते हैं तो सदन में आकर बयान दे सकते हैं. जो प्रधानमंत्री किसी भी विषय़ पर डेढ़ घटे पर भाषण दे सकते हैं वह सदन में क्यों नहीं बोल सकते. ''
परिवारवाद के मुद्दे पर यह बोले संजय सिंह
बीजेपी द्वारा परिवारवाद का मुद्दा उठाने को लेकर संजय सिंह ने पलटवार किया और कहा, ''परिवारवाद से बीजेपी कहां अछूती रही है. जिनपर वे परिवारवाद का आरोप लगाते थे. अजित पवार जो कि शुद्ध रूप से परिवारवादी थे, वे समाजवादी हो गए, बीजेपीवादी हो गए. बीजेपी का खेल पूरा देश समझ रहा है. इस नौटंकी से काम नहीं चलने वाला है. जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. बीजेपी का एक फॉर्मूला है देश को लूटो चाहे बर्बाद करो. ''