Sanjay Singh All Party Meeting: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आप सहित विभिन्न दलों के सदन के नेता रहे. इस सर्वदलीय बैठक में आप सांसद संजय सिंह ने भी भाग लिया और कई तरह के मुद्दों को बैठक में उठाया. इसके साथ ही आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र दिल्ली सरकार को कुचल रहा है.
केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग हो बंद- संजय सिंह
वहीं आप सांसद ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग हो रहा है जो बंद होना चाहिए. इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) और एमएसपी (MSP) पर भी जल्द फैसला हो. वेंडर एक्ट को भी लागू किया जाए और पंजाब के हिस्से का ग्रामीण विकास निधि का 2800 करोड़ दिया जाए. आप सांसद ने कहा कि पंजाब भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BVMB) का सदस्य क्यों नहीं है और पंजाब को स्मार्ट सिटी फंड मिले.
BBMB में पंजाब सरकार का प्रतिनिधि क्यों नहीं
इसके साथ ही संजय सिंह ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर लिखा-"सर्वदलीय बैठक में उठाया मुद्दा. BBMB (Bhakra Beas Management Board) में पंजाब सरकार का प्रतिनिधि क्यों नहीं है? जब भारत में पर्याप्त कोयला है तो भगवंत मान सरकार पर महंगा विदेशी कोयला खरीदने का दबाव क्यों बना रही है केन्द्र सरकार?."
सात दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
आप सांसद संजय सिंह के अलावा सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक पदों से जुड़े मुद्दे उठाने और पेश किये जाने वाले विधेयकों पर पर्याप्त चर्चा कराने की मांग की है. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होगा और यह 29 दिसंबर को समाप्त होगा. इस सत्र में 17 बैठकें होंगी.