Delhi News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यह झूठी पार्टी है और उसके पास भागने के अलावा कोई रास्त नहीं है. संजय सिंह ने यह बात सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा अगले दो दिनों में सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा करने के बाद कही. संजय सिंह ने साथ ही कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की ईमानदारी से सेवा की है. 


संजय सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''बेशरम और झूठी पार्टी बीजेपी है. उसके पास भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. वह दिल्ली के चुनाव में बुरी तरह से पराजित होंगे. देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है बीजेपी और उसके दो तानाशाह नेता पीएम मोदी और अमित शाह हैं जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को झूठा फंसाया था.''


बीजेपी शासित राज्यों में नहीं रहा है मुनाफे का बजट - संजय  सिंह
आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''अब उनको जनता के बीच जाकर जवाब देना होगा. जनता की अदालत में केजरीवाल जाएंगे, जिन्होंने ईमानदारी से सेवा की. शिक्षा फ्री दिया, पानी फ्री दिया, बिजली फ्री दिया, इलाज फ्री दिया. बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराई.माता और बहनों को मुफ्त बस यात्रा कराई, उसके बावजूद मुनाफे का बजट दिया. एक भी भाजपा शासित राज्य हो जहां इतना काम हुआ हो और मुनाफे का बजट रहा हो.''






अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और यह कहते हुए सबको चौंका दिया कि वह अगले दो दिनों में इस्तीफा दे देंगे और उसके बाद विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह इसके बाद जनता के बीच जाएंगे. सीएम केजरीवाल ने नवंबर में चुनाव कराने की मांग की है.


ये भी पढे़ें- सीएम बनने की अटकलों पर सौरभ भारद्वाज की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'जो भी बनेगा...'