Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. यहां गैंगवार होते हैं. इसके लिए पूरी तरह से प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के एलजी जिम्मेदार हैं. ये लोग दिल्ली पुलिस को और मजबूत बनाने की जगह उसे कमजोर कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस के बजट को 531 करोड़ रुपये कम कर दिया है. दिल्ली की कानून व्यवस्था के प्रति केंद्र सरकार गंभीर नहीं है. उन्हें दिल्ली की चिंता नहीं है.
इसके अलावा संजय सिंह ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों के लिए जब कोई नीति और बजट में प्रावधान नहीं है तो नीति आयोग की बैठक का मतलब क्या है? केंद्र सरकार ने दिल्ली और पंजाब की उपेक्षा की है और इसी वजह से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिनिधि के रूप में वित्त मंत्री आतिशी भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी.
नीति आयोग की बैठक पर भी बोले संजय सिंह
वहीं AAP नेता संजय सिंह ने नीति आयोग की बैठक को लेकर भी केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों के लिए जब कोई नीति और बजट में प्रावधान नहीं है तो नीति आयोग की बैठक का मतलब क्या है. इसलिए विपक्षी राज्य हैं उन्होंने बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. दिल्ली और पंजाब को तो खासतौर से इग्नोर किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली की वित्तमंत्री मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर जा सकती थी लेकिन उन्होंने भी बैठक का बहिष्कार किया है. वहीं आम आदमी पार्टी से सासंद मलविंदर सिंह कंग ने भी नीति आयोग की बैठक को लेकर सवाल खड़ा किया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: CM अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत फिर से बढ़ी