Arvind Kejriwal : आप सांसद संजय सिंह का दिल्ली पुलिस पर आरोप, कहा- सीएम अरविंद केजरीवाल का 24 घंटे...
Arvind kejriwal Spying: आप नेता संजय सिंह ने पूछा है कि दिल्ली पुलिस का ये कौन सा स्पेशल टास्क है और सीएम केजरीवाल की जासूसी किस कानून के तहत हो रहा है?
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) ने एक पत्र के जरिए गंभीर चिंता जाहिर की है. साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि एक निर्वाचित सीएम की 24 घंटे जासूसी करना कैसा टास्क है. साथ ही ये भी पूछा है कि इसे क्या समझा जाए?
दरअसल, आप नेता संजय सिंह ने एक पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से कुछ सवाल पूछे हैं. आप नेता का यह पत्र दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जासूसी से जुड़ा है.उन्होंने अपने पत्र में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सादे कपड़े में सीएम केजरीवाल की जासूसी कर रही है. ऐसे लोग सीएम आवास पर आने वाली गाड़ियों का पीछा भी कर रहे हैं. यह मामला यहीं तक सीमित नहीं है. अपने पत्र में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी उनके घर के आसपास सादे कपड़ों में 24 घंटे जासूसी कर रहे हैं.
गहरी साजिश का अंदेशा
साजिश आप सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये कौन सा स्पेशल टास्क है, सीएम केजरीवाल की जासूसी किस कानून के तहत हो रहा है. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में गहरी सियासी साजिश का अंदेशा है. अगर ऐसा है तो यह दिल्ली के सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़े खतरे का संकेत है. अपने लेटर के अंत में आप सासंद ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से अपील की है कि इस मामले की गंभीरता से व्यापक जांच कराएं. साथ ही सीएम की इस गैर कानूनी और संविधान विरोधी जासूसी में शामिल पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्यवाई की जाए.
ये ऊपर वाला कौन है, पहचान उजागर करे पुलिस
संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस सवाल का जवाब भी मांगा है कि ये ऊपर वाला कौन है? इसकी न केवल जांच होनी चाहिए बल्कि उसकी पहचान भी उजाकर होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकप्रिय नेता हैं. यहां के लोगों ने उन्हें तीन बार सीएम बनाया. उनकी सुरक्षा में कई बार चूक हुई है. साथ ही उन पर कई बार हमले भी हो चुके हैं. चिंता की बात यह है कि दिल्ली पुलिस सीएम को सुरक्षित नहीं रख पा रही है.