Sanjay Singh On Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने एक बार नहीं, उसूलों और सिद्धांत की जब भी बात आई तो तुरंत छोड़ दिया. कोई चपरासी का पद नहीं छोड़ता. भारत के प्रधानमंत्री है 75 साल के उम्र में भी अपनी कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं, जो सवाल अरविंद केजरीवाल ने मोहन भगवत से पूछा है, आज मैं भी उन्हें दोहराता हूं.


संजय सिंह के सवाल



  • अपने आपको देशभक्त कहने वाली आरएसएस इस बात से सहमत है कि कोई राजनीतिक दल नहीं, अन्य पार्टियों को तोड़ने वाला दल बन गया है ईडी सीबीआई के डर से, इस पर मोहन भगवत आप क्या कहेंगे?

  • जिन्हें भारत के प्रधानमंत्री ने सबसे भ्रष्ट कहा, उन्हें उन्होंने गले लगाया और उन्हें पार्टी में शामिल किया

  • आरएसएस कहती है कि हम राष्ट्र की सेवा करने के लिए आए हैं, क्या आपने भारतीय जनता पार्टी पर पथ भरष्ट होने पर अंकुश लगाया, क्या बीजेपी के नेता अपने मातृ संगठन को आंखें दिखने लगे हैं.


'भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे केजरीवाल'


उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो बार सीएम पद से इस्तीफा दिया. आप नेता अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आजाव उठाते रहते हैं. आगे भी उठाते रहेंगे. 


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की ओर से सवाल पूछे जाने के बाद से पूरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी खामोश है. साफ है कि अरविंद केजरीवाल ने जो पांच सवाल पूछे थे, उनमें सच्चाई है. 


आतिशी आज संभालेंगी CM पद की जिम्मेदारी, दिल्ली कैबिनेट की बैठक में ले सकती हैं बड़ा फैसला