Sanjay Singh Targetted BJP: राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान आप सरकार का पक्ष रखते हुए सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 साल से ज्यादा समय से बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. इसे रेगुलेट करने की मांग भी लंबे समय से चलती आ रही है. सवाल यह है कि इसे रेगुलेट कौन करेगा?


आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कोचिंग सेंटरों को केंद्र सरकार रेगुलेट करेगी. बेसमेंट में कोचिंग और लाइब्रेरी के क्लास चल रहे हैं. एमसीडी में 15 सालों तक बीजेपी रही. उन्होंने क्या किया?


SC के फैसले को बीजेपी ने पलट दिया


आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली सरकार के हर कामों में रोड़ा अटकाना है. दिल्ली के अधिकारियों की पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को मिलना चाहिए. ये बातें सुप्रीम कोर्ट ने कही. इस फैसले को बीजेपी की सरकार ने पलट दिया. दिल्ली सरकार में हमारे मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, इमरान हुसैन ने पिछले दिनों अधिकारियों से कहा कि दिल्ली में नाले की सफाई करवाइए. इस काम पर लेबर लगाइए. एक भी अधिकारी ने बातें नहीं सुनी. हमारी मांग है कि आप इसकी जांच करवाएं. 


दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने को कहा. एलजी महोदय ने कार्रवाई नहीं की. इसके बदले आपने हमारे हाथ और पैर बांध दिए. हमारी सरकार और उनके मंत्रियों को स्विमिंग पुल में फेंक दिया. आप कह रहे हैं कि तैराकी करके नंबर वन आओ, वरना डंडे से मारेंगे. इस सदन में सीएम अरविंद केजरीवाल की हेल्थ का मजाक उड़ाया गया. मैंने कहा कि ताली क्यों बजा रहे हो तो वो कहते हैं कि जेल में गए इसलिए बजा रहे हैं. सेलिब्रेट कीजिए.


दिल्ली सरकार ने किए ये काम 


संजय सिंह ने राजेंद्र नगर हादसे पर अल्पकालिक चर्चा कराने को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ का आभार जताते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद और नेता पूछते हैं कि आपने दिल्ली में क्या किया. मैं, उनसे बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने दिल्ली की कॉलोनियों में 99.6 प्रतिशत पाइपलाइन बिछाकर सभी के घरों तक पानी पहुंचाने का काम किया.


दिल्ली सरकारने 1031 कॉलोनियों में 4243 किलोमीटर सीवर लाइन डाला, 3500 किलोमीटर पानी और 3100 किलोमीटर सीवर की पुरानी लाइनों को बदला. 7300 किलोमीटर नई पाइपलाइन डालने का भी काम किया. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी की ओर इशारा करते हुए कि अगर उनके पास समय है तो हमारे साथ चलें, हम उन्हें अपनी सरकार का काम दिखाएंगे.


भगवान से की ये प्रार्थना 


संजय सिंह ने ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में तीन छात्रोंं के निधन पर गहरी संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि भगवान पीड़ित परिवार को कष्ट सहन करने की शक्ति दें.


दिल्ली के IAS कोचिंग हादसे में गिरफ्तारी के बाद अब बुलडोजर एक्शन, MCD ने की ये कार्रवाई