Delhi News: दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट से आप विधायक अमानतुल्ला खान ( Amanatullah khan) के ठिकानों पर चल रही ईडी की छापेमारी (ED raid) पर आप सांसद सुशील गुप्ता (AAP MP Sushil Gupta) बड़ा दावा किया है. आप सांसद का कहना है कि अमानतुल्ला को इस मामले में अदालत से पहले ही जमानत मिल चुकी है. इस मामले में कोर्ट ने एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) को फटकार भी लगाई थी. अब उसी मामले की जांच ईडी द्वारा जांच कराई जा रही है. इस मामले में भी ईडी को कुछ भी नहीं मिलने वाला है. न ही इसमें कुछ नया सामने आएगा. 



जांच एजेंसी को करने दें काम


आप सांसद सुशील गुप्ता के अलग दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ईडी रेड के बाद अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि यही है सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं की अलग तरह की राजनीति का प्रत्यक्ष प्रमाण. यदि आप भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो जांच एजेंसियां अपना काम करेगी. खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल असल जिंदगी में कट्टर भ्रष्टाचारी हैं. वो समय दूर नहीं जब कट्टर भ्रष्टाचारी केजरीवाल भी सलाखों के पीछे होंगे. 


नियमों के खिलाफ भर्ती का आरोप


बता दें कि ईडी ने साल 2022 में भी आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. ओखला के आप विधायक पर वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए जमीन घोटाले का आरोप है. दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो ने पिछले साल इस मामले में अमानतुल्लाह खान के 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी. एसीबी ने रेड के दौरान 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस भी बरमद किए थे. इतना ही नहीं, अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया. अमानतुल्ला पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में 32 लोगों को नियमों के विपरीत भर्ती करने का भी आरोप है. इन सभी मामलों में आप विधायक वर्तमान में जमानत पर हैं. 


यह भी पढ़ें:  Delhi BJP Protest: दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं ने CM के खिलाफ खोला मोर्चा, मांगा इस्तीफा