Delhi News: हरियाणा के मेवात जिले के नूंह हिंसा (Nuh Violence) का मसला आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में गूंजेगा. दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता (AAP MP Sushil Kumar Gupta) ने हरियाणा के नूंह हिंसा की घटना का मसला उठाया है. उन्होंने इस मसले पर सभापति को नोटिस थमाते हुए सदन में इस पर बहस की मांग की है. 


आप सांसद (Sushil Kumar Gupta) ने अपने नोटिस में कहा है कि पूरा हरियाणा जल रहा है. मणिपुर के बाद हम लोग चाहते हैं कि हरियाणा के मुद्दे पर भी सदन में उठाया जाए इसलिए शून्य काल (Zero Hour) का नोटिस भी राज्यसभा में हमने दिया है. इस पर चर्चा जरूरी है. आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के सभी लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते. प्रदेश का मुख्यमंत्री यह बयान उस समय आया है जब नूंह हिंसा की वजह से पूरा प्रदेश जल रहा है. सीएम का बयान अपने आप में शर्म की बात है. उनकी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. इससे पहले भी जब हिंसा हुई तब भी हरियाणा के सीएम कुछ नहीं कर पाए थे. अब भी कुछ नहीं कर पा रहे है. ऐसे मैं उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.


कहां छुप गए चौकीदार


आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली अध्यादेश बिल पर आज लोकसभा में चर्चा होने के बाद वोटिंग होगी. हमें पूरी उम्मीद है कि राज्यसभा में हम इस बिल को पास होने से रोक पाएंगे. इससे पहले आप नेता संजय सिंह ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि क्या देश की राजधानी में एक और दंगे की तैयारी हो रही है? उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो कहां हैं? देश को नफरत की आग में झोंककर कहां छुप गये हैं चौकीदार?


यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: अरविंद केजरीवाल के काफिले को जनता ने रोका, भीड़ को काबू करने में सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने