AAP के दफ़्तर का जल्द बदल जाएगा पता, जानिये क्या होगा नया एड्रेस?
AAP New Office News: आम आदमी पार्टी का दफ्तर अभी जिस जगह पर था, उस जगह पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना था. इसलिए आम आदमी पार्टी (AAP) को यह दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था.
AAP New Office Address: आम आदमी पार्टी को नया दफ़्तर आवंटित किया गया है. कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के लिए नया ऑफिस आवंटित किया है. बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता होगा. अभी तक आम आदमी पार्टी का मुख्यालय 206, राउज़ एवेन्यू, नई दिल्ली है.
दरअसल आम आदमी पार्टी का दफ्तर अभी जिस जगह पर था उस जगह पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना था. इसलिए आम आदमी पार्टी को यह दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था.
कोर्ट के निर्देश पर केंद्र ने आवंटित किया दफ्तर
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि जब सभी पार्टियों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है तो आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में दफ्तर क्यों नहीं दे सकते? अब कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को अस्थाई तौर पर दफ़्तर आवंटित कर दिया है.
10 अगस्त तक आम आदमी पार्टी को मौजूदा कार्यालय खाली करना था. हालांकि अभी ये अस्थायी तौर पर दिया गया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि हम मांग करेंगे कि हमें जल्द ही राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर जो ज़मीन मिलनी चाहिये दफ़्तर बनाने के लिये, वो आवंटित की जाये और ये जगह बाक़ी पार्टियों की तरह AAP को भी सेंट्रल दिल्ली में ही मिले.
दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर आप को मान्यता देते हुए उसे कार्यालय के लिए स्थान आवंटित करने का निर्णय लेने के लिए केंद्र सरकार को गुरुवार तक का समय दिया था.
नए दफ्तर को लेकर क्या बोलीं आतिशी?
नए दफ्तर को लेकर जब दिल्ली की मंत्री आतिशी से सवाल किया गया कि क्या वो नया एलॉटेड ऑफिस आम आदमी पार्टी स्वीकार करेगी, इस पर उन्होंने कहा कि हम ऑफिस देखेंगे फिर अपडेट देंगे.
संसद में BJP पर भड़के संजय सिंह, 'जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए, आज हमें भेजा है, कल तुमको...'