Delhi MCD Election: दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. इसके पीछे की वजह केंद्र सरकार को बताया गया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली एमसीडी इलेक्शन की देरी को देखते हुए एक नया प्लान बना लिया है. आप दिल्ली में अपने समर्थन आधार को बढ़ाने और अपने कैडर को सक्रिय करने के लिए होली के बाद एक विशाल डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू करेगी.


दिल्ली में बीजेपी शासित एमसीडी पर आप पार्टी ने चुनाव से पहले भ्रष्टाचार और अवैध निर्माण जैसे कुछ मुद्दे उठाए थे. हालांकि अब आप ने एक नई योजना बनाई है जिसमें आप पार्टी बीजेपी का चुनावों में डर का हवाला दे रही है और इसके आधार पर ही अपनी रणनीति तैयार करती हैं.


Delhi Weather Update: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जानें होली तक कैसा रहेगा मौसम


अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप पार्टी 15 मार्च को दिल्ली में होने वाले नगर निगम के चुनावों के लिए 272 वार्डों की लिस्ट जारी करने वाली थी. हालांकि चुनाव में देरी की वजह से इन उम्मीदवारों की लिस्ट को नहीं जारी किया गया है. आप की दिल्ली इकाई के संयोजक और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी को अच्छी तरह से पता है कि आप पार्टी एमसीडी चुनावों में प्रचंड जीत के साथ आएगी और बीजेपी बाहर का रास्ता देखेगी.


आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने इस चुनाव को लेकर कहा जब से दिल्ली नगर निगम को एकीकरण करने की जानकारी सामने आई है तभी से हमारा प्रचार धीमा हो गया है. हालांकि अब हम होली के बाद से अपने चुनाव अभियान को शुरू करेंगे और घर-घर जाकर दिल्ली के लोगों को बताएंगे कि दिल्ली में बीजेपी शासित एमसीडी भ्रष्ट हैं.