Amanatullah Khan Arrested: विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद AAP की तीखी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कुछ कहा?
Delhi News: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अब आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई.
AAP on Amanatullah Khan Arrest: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इस गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई. अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि AAP विधायक अमानतुल्ला खान की एक निराधार और पूरी तरह से फर्जी मामले में गिरफ्तारी हुई है. एसीबी (ACB) को छापेमारी के दौरान उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी नहीं मिला. आप विधायक को झूठे मामले में फंसाने और हमारी पार्टी को बदनाम करने की यह नई साजिश है.
बता दें कि एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है और आप विधायक अमानतुल्ला खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं. एसीबी ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान के घर और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान विधायक के सहयोगियों के यहां से 12 लाख रुपये और एक बिना लाइसेंस वाला हथियार बरामद किया.
Aam Aadmi Party (AAP) MLA Amanatullah Khan has been arrested in a baseless & totally fake case. Nothing was found from his residence or office during the raid. This is a new conspiracy to implicate the MLA in a false case & defame our party: AAP on the arrest of Amanatullah Khan
— ANI (@ANI) September 16, 2022
एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार आप विधायक को नोटिस जारी किया था. ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2020 में दर्ज एक मामले में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने नोटिस के बारे में ट्वीट किया था और इसमें दावा किया था कि उन्हें तलब किया गया है, क्योंकि उन्होंने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया है. इससे पहले एसीबी ने उपराज्यपाल के सचिवालय को पत्र लिख कर खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध किया था. एसीबी ने पत्र में दावा किया था कि आप विधायक अमानतुल्ला खान ने अपने खिलाफ मामले में गवाहों को धमकाकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की.
Delhi News: पार्टी में किसी ने गलती ने चला दी गोली, 19 साल के युवक के गले में घुसी बुलेट, मौत