AAP Poster Campaign: आप का एलान- 10 अप्रैल से देश की प्रमुख यूनिवर्सिटी में लगाएगी 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर
Poster Campaign of AAP: आप नेता गोपाल राय ने गुरुवार को बीजेपी पर वादे पूरे करने में नाकाम रहने क आरोप लगाते हुए 10 अप्रैल से पूरे देश के विश्वविद्यालयों में पोस्टर लगाने की घोषणा की.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आप के पोस्टर पर उठे विवाद के बीच कहा कि 10 अप्रैल से देश भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों में इसी तरह के पोस्टर लगेंगे. 'मोदी हटाओ देश बचाओ' लिखे पोस्टर के मुद्दे पर गोपाल राय ने कहा कि इसका मकसद छात्रों को उनकी पार्टी के अभियान को लेकर जागरूक करना है.
'वादे अब तक नहीं हुए पूरे, 22 राज्यों में पोस्टर तैयार'
उन्होंने कहा कि पार्टी के इस अभियान का मकसद यह संदेश पहुंचाना है कि जनता से वादे किए गए थे वे अब तक पूरे नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों से जो वादे किए थे वे अबतक पूरे नहीं हुए. बीजेपी वादे पूरे करने में नाकाम रही है. बीजेपी समस्याएं सुलझाने के बजाय लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है. राय ने कहा कि अब तक 22 राज्यों में विभिन्न भाषाओं में ये पोस्टर तैयार किए गए हैं.
केंद्रीय जांच एजेंसियों की स्वतंत्रता बर्बाद कर देने का आरोप लगाया
आप नेता ने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों की स्वतंत्रता को बर्बाद कर दिया है. केंद्र सरकार उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. न्यायपालिका और चुनाव आयोग को भी प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि पोस्टर में सामान्य सा सवाल है कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए. बीजेपी वालों को क्यों लग रहा है कि उनके प्रधानमंत्री पर अटैक हो रहा है. पुलिस के लोग पोस्टर फाड़ रहे हैं, उन्हें शायद PMO से फ़ोन आया होगा. आज यह सवाल इसलिए क्योंकि आगामी समय में लोकसभा का चुनाव है, ऐसे में लोगों तक यह सवाल पहुंचना चाहिए.