AAP PAC Meeting Today: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से जुट गई है. इस चुनााव को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को आम आदमी पार्टी पब्लिक अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई गई है. पीएसी की बैठक शाम 12 बजे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने की संभावना है. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची हित कई अहम मसलों पर फैसले लिए जाएंगे.
आम आदमी पार्टी पीएसी की बैठक उस समय हो रही है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 3 महीने शेष रह गए हैं. यही वजह है कि इस बैठक को अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि बदले सियासी परिदृश्य को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेता इस बैठक में चुनाव से संबंधित कई अहम मसलों पर फैसला ले सकते हैं.
16 सितंबर को हुई थी PAC की आखिरी बैठक
इससे पहले 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी पब्लिक अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक उस सयम हुई थी जब तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. पीएसी की पिछली बैठक में दिल्ली के नए सीएम का नाम तय करने को लेकर हुई थी. उस बैठक में आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाए जाने का फैसला लिया गया था. पीएसी की उस बैठक में आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलौत और गोपाल राय समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे.
इस मुद्दों पर चर्चा संभव
दरअसल, फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है. इस चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी युद्ध स्तर पर जुटी है. इस बार दिल्ली विधानसभा का पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों के दौरान राजपाल गौतम, राज कुमार आनंद, कैलाश गहलोत सहित कई अहम नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. जेल से बाहर आने के बावजूद सत्येंद्र जैन भी इस बार पहले की तरह सक्रिय नहीं हैं. ऐसे में संगनात्मक फेरबदल पर भी पार्टी के नेता विचार कर सकते हैं.
AAP के पीएसी में शामिल
आप पब्लिक अफेयर्स कमेटी में जो लोग शामिल हैं उनमें अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक, गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिडलान का नाम शामिल है.