कांग्रेस को लेकर AAP नेताओं में भारी नाराजगी, इंडिया एलायंस के नेताओं से मिलकर बनाएगी ये प्लान
AAP On Congress: आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बताया कि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने को लेकर दूसरी पार्टियों से AAP बातचीत करेगी.
AAP Attacks Congress: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच जारी जुबानी जंग में कांग्रेस भी आक्रामक है. इस वजह से आप नेताओं में कांग्रेस के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है. दरअसल, दोनों ही पार्टी इंडिया गठबंधन की हिस्सा है, लेकिन दिल्ली में अलग-अलग चुनाव लड़ रही है.
सूत्रों ने बताया कि इंडिया एलायंस से कांग्रेस को बाहर करने को लेकर दूसरी पार्टियों से AAP बातचीत करेगी. पिछले दिनों ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के संयोजक पद पर अपना दावा किया था. तब कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी ने भी समर्थन किया. हालांकि आप ने पत्ते नहीं खोले. अब दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
आप का क्या है दावा?
आप का कहना है कि कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को लेकर भी आप में नाराजगी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री आतिशी और आप नेता संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
कांग्रेस ने शिकायत में क्या कहा?
बता दें कि बुधवार (25 दिसंबर) को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठी योजनाओं के माध्यम से राजधानी की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. इस संबंध में संसद मार्ग थाने में एक शिकायत दी.
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा, ''केजरीवाल अपनी झूठी और धोखाधड़ी वाली योजनाओं के माध्यम से दिल्ली के निवासियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधड़ी का स्पष्ट मामला है जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.''
AAP सरकार ने हाल ही में दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र की सभी पात्र महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी.
'प्रवेश वर्मा के घर पर हो ED-CBI की रेड', दिल्ली कैश कांड मामले में संजय सिंह ने उठाई मांग