Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर शुक्रवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा. लोकसभा चुनाव के बीच अगर केजरीवाल को राहत मिलती है तो ये आप के लिए बड़ी राहत होगी.


इसी को लेकर जब दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जमानत मिलने और नहीं मिलने दोनों सूरतों में रणनीति बदलेगी. हम चुनाव केजरीवाल के नाम पर ही लड़ेंगे.


दिलीप रे का किया जिक्र


सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''दो-तीन दिन से सुप्रीम कोर्ट की बहस सुन रहे है. तुषार मेहता (सरकार के वकील) कह रहे हैं कि चुनाव के लिए आप किसी को बेल नहीं दे सकते. अभी कुछ हफ़्ते पहले वाजपेयी के सरकार में दिलीप रे कोयला घोटाले में दोषी पाये गये. उनको सजा भी मिली. लेकिन हाई कोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया ताकि वो चुनाव लड़ सकें.''


आप नेता ने आगे कहा, ''एक आरोपी की सजा पर स्टे लगाकर उसे चुनाव लड़ने के लिये बेल दी, जो बीजेपी से चुनाव भी लड़ रहे हैं. इसके खिलाफ ये लोग सुप्रीम कोर्ट भी नहीं गये. वहीं केजरीवाल के मामले में चीजें अलग है. यही केन्द्र सरकार अलग-अलग मामलों में अलग-अलग मापदंड रखती है. ऐसे क्यों है?''


ईडी ने जमानत का किया विरोध


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. सीएम ने गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर सकते हैं.


शुक्रवार को शीर्ष अदालत का इसपर फैसला आ सकता है. ईडी ने जमानत का कड़ा विरोध किया है. ईडी ने गुरुवार को कहा कि कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक.


अरविंद केजरीवाल की जमानत का ED ने SC में किया विरोध तो कपिल सिब्बल बोले, 'हार्दिक पटेल दोषी करार दिया गया और...'