(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Centre Ordinance On Delhi: केंद्र के अध्यादेश को संसद में मात देने की तैयारी, CM अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष को पहले ही कहा थैंक्यू
Delhi Transfer Posting Row: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्ष के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन हासिल कर रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय विपक्ष से समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. रविवार सुबह सीएम केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने दोनों ही नेताओं को समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा है. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विपक्ष को एकजुट करते हुए केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की है.
आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और दोनों नेताओं के उनके घर आने पर भी आभार व्यक्त किया. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार सीएम नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज अपने आवास पर आतिथ्य करने का अवसर मिला. दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. नीतीश जी और तेजस्वी जी के सभी दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने पर मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. विपक्ष को एकजुट होकर हमें केंद्र की भाजपा सरकार के इस तानाशाही अध्यादेश को संसद में हराना होगा.'
केजरीवाल की विपक्ष के नेताओं से मुलाकात
बता दें कि आज रविवार सुबह आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, तीनों नेताओं के बीच में केन्द्र की भाजपा सरकार को लेकर चर्चा हुई. इस चर्चा को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया था कि 'केन्द्र की सरकार अरविंद केजरीवाल को परेशान कर रही है. अरविंद केजरावाल को सताया जा रहा है. जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं हम उसके खिलाफ केजरीवाल को समर्थन देने आए हैं. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार होती तो उप राज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार का काम करने की? दिल्ली में बीजेपी कभी वापसी नहीं करेगी'. दिल्ली सीएम यह दावा कर चुके हैं कि वह सभी विपक्ष के नेताओं को एकजुट करके साथ लाने की कोशिश करेंगे और केन्द्र के अध्यादेश को राज्यसभा में पास नहीं होने देंगे. इसी के चलते केजरीवाल सभी विपक्ष के नेताओं से मलाकात करने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली AAP के लिए 7 नए उपाध्यक्ष का ऐलान, जानें दिलीप पांडेय और जितेंद्र तोमर सहित कौन से नेता हुए शामिल