दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर कुछ ही महीनों में उपचुनाव होने की संभावना है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, सोमवार को आप ने दुर्गेश पाठक को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. राजेंद्र नगर सीट विधायक राघव चड्ढा के पंजाब से राज्यसभा के लिए नामांकन के बाद इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर इस साल सितंबर तक चुनाव होना है, वहीं इस चुनाव के लिए आप की तरफ से एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया.


आप के इस कार्यकर्ता सम्मेलन को दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने संबोधित किया. इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि दुर्गेश पाठक को उपचुनावों के लिए चुनाव प्रभारी बनाने की घोषणा की गई है. हालांकि अभी उपचुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आम आदमी पार्टी इस सीट को किसी भी हालत में जीतना है. इसके साथ ही गोपाल राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव तैयारियों में जुट जाने की अपील की है और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कहा है.


Delhi News: अवैध मांस की दुकानों पर नरेला, रोहिणी और पहाड़गंज में निगम की कार्रवाई, 17 दुकानें हुईं सील


दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से आप का ही कब्जा है. दिल्ली की इस सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनावों में राघव चड्ढा ने जीत हासिल की थी, इस सीट पर उन्होंने बीजेपी के आरपी सिंह को हराया था. वहीं साल 2015 के चुनाव में भी बीजेपी के आरपी सिंह को आप पार्टी के नेता विजेंद्र गर्ग ने हराया था. हालांकि इस सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी रणनीति बना रही है, लेकिन देखना ये है कि बीजेपी इस सीट पर जीत पाएगी या नहीं. क्योंकि बीजेपी का इस सीट पर पिछले कई सालों से कब्जा रहा है लेकिन आप ने यह सीट उससे छीनी है.