Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने देश की राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घेरा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अगर दिल्ली में जीत गई तो सबकुछ बदल कर रख देगी.
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्र को घेरते हुए कहा, "अमित शाह ने पूरी दिल्ली की कानून-व्यवस्था को बिल्कुल बर्बाद कर दिया है. दिल्ली में बीजेपी का एकमात्र काम राज्य में कानून-व्यवस्था की देखभाल करना है लेकिन आए दिन दिल्ली में हत्याएं, रंगदारी और ऐसे अपराध आम होते जा रहे हैं.''
बीजेपी कहती है कि कानून व्यवस्था कोई मुद्दा नहीं- AAP
AAP नेता ने आगे कहा, ''हम इन मुद्दों को रोज उठा रहे हैं लेकिन बीजेपी कहती है कि कानून व्यवस्था कोई मुद्दा ही नहीं है. वो प्रॉब्लम को ही स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो सॉल्यूशन कैसे देंगे. हम सभी को मिलकर आवाज उठानी होगी तभी बीजेपी नींद से जागेगी. ''
अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो सब कुछ बदल देगी-प्रियंका कक्कड़
दिल्ली बीजेपी के नारे 'अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे' को लेकर सवाल पूछने पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो वे सब कुछ बदल देगी. बीजेपी आ गई तो जो दिल्ली वालों को 24 घंटा बिजली मिलती है, तो वो उसे बदल देगी. दिल्ली के लोगों को जो 200 यूनिट फ्री बिजली मिलती है, बीजेपी उसको बदल देगी. दिल्ली सरकार अभी जो लोगों को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देती है, ये उसे बदल देंगे.''
बीजेपी जीत गई तो सबसे पहले फ्री बिजली काटेगी- प्रियंका कक्कड़
उन्होंने आगे कहा, ''महिलाओं को जो फ्री बस यात्रा मिलती है, बीजेपी उसको बदल देगी. जो उच्च स्तर की शिक्षा दिल्ली में मिलती है, बीजेपी उसका भी बेड़ा गर्क कर देगी. जो अच्छे अस्पताल दिल्ली सरकार ने बनाकर दिए हैं, जो वर्ल्ड फेमस है, यहां हर जगह से लोग इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. बीजेपी आई तो इसे भी बदल देगी. इसलिए बीजेपी अगर गलती से दिल्ली में आ गई, जीत गई तो सबसे पहले वो हमारी फ्री बिजली काटेगी और सारे काम बदल देगी.
आप नेता ने ये भी कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बीजेपी के अधीन आती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एकमात्र काम है दिल्ली में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना लेकिन बीजेपी को इसमें कोई समस्या ही नहीं दिखती है. इसलिए आवाज उठानी जरूरी है ताकि बीजेपी अपनी आंखें खोले.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली पुलिस का ड्रग्स माफिया के खिलाफ ऑपरेशन, डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद