Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि अगर गठबंधन में चुनाव लड़ा होता तो कांग्रेस को फायदा होता. अति आत्मविश्वास कांग्रेस को ले डूबा. दिल्ली में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा ये फाइनल हो गया है.


'आप' प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "हम तो गठबंधन चाहते थे, हरियाणा में अगर गठबंधन हो जाता तो फायदा होता, हमें लगता है कि सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस को ही होता. चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर लगातार बातचीत हुई. अति आत्मविश्वास से भरी कांग्रेस को यह मंजूर नहीं था. नतीजे अब सामने हैं तो ऐसे में उनका पोस्टमार्टम करने की जरूरत नहीं है."


गठबंधन होता तो सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस को होता- AAP
वहीं गठबंधन न हो पाने की सूरत में क्या 'आप' ने कांग्रेस को हराने के मकसद से उम्मीदवार उतारे? इसपर प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "ये बिलकुल गलत है. हम सब का लक्ष्य एक था कि BJP को हराना है और अगर गठबंधन में होते तो सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस को ही होता."


उन्होंने कहा, "कांग्रेस को जरूरी नहीं लगा कि समाजवादी पार्टी, जिसने यूपी में 17 सीटें कांग्रेस को दी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में तीन सीटें दीं, ऐसे सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना चाहिए."


भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर किया पलटवार
इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान हमने ऑफर दिया था, लेकिन वे नहीं माने और उनका हाल तो नतीजों में दिख रहा है. इसपर प्रियंका ने कहा, "ये अभी भी उनका अति आत्मविश्वास दिखा रहा है. उन्होंने कई आपत्तिजनक बयान दिए थे गठबंधन की बातचीत के दौरान. हमें लगता है कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए. उन्हें बचना चाहिए सहयोगी दलों को साथ लेकर चलते तो नतीजे ऐसे नहीं होते."


दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी आप?
वहीं दिल्ली में कांग्रेस और आप के एक साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, दिल्ली में अब हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. अति आत्मविश्वास से भरी कांग्रेस और दूसरी तरफ अहंकारी बीजेपी के खिलाफ हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. हमने तय कर लिया कि दिल्ली में हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे."


ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस को लगे झटके पर अरविंद केजरीवाल ने दिया संदेश, कहा- 'जिंदगी में कभी भी...'