Delhi News: पिछले ढाई माह से मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं को लेकर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इसी मसले पर सोमवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद वह संसद भवन के ठीक बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पर प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना ही होगा. मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार के विफलता को उजाकर करने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर आज चार बजे बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.


मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं को लेकर संसद के मानसून सत्र से लेकर अब सड़कों पर भी सियासी संग्राम शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा गया है कि आज शाम चार बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी प्रचंड प्रदर्शन करेगी जिसमें आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इस दौरान पार्टी द्वारा एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा गया है कि मणिपुर में हैवानियत के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी. दूसरी तरफ मणिपुर मामले को लेकर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज व अन्य पार्टी नेताओं द्वारा केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधने का काम जारी है. 


विपक्ष का बीजेपी पर हमला तेज 


बता दें कि मणिपुर में हिंसक घटनाओं का दौर ढाई माह से अधिक समय से जारी है. संसद के मानसून सत्र में राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा जारी है. इसके अलावा, इस मुद्दे पर विपक्ष नेताओं द्वारा बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि संसद में आकर प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर की घटना पर बयान दें. वहीं मानसून सत्र के दौरान कल राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निष्कासन के बाद विपक्षी पार्टियों ने अपने प्रदर्शन को और तेज कर दिया है.


यह भी पढ़ें:  Delhi Pollutuon: CQAM का फैसला- दिल्ली की सड़कों पर नवंबर से दौड़ेंगी सिर्फ ये बसें, प्रदूषण को कम करने में मिलेगी मदद