AAP Protest News: अमेरिका द्वारा भारतीयों को बेड़ियों बांध कर वापिस भारत भेजने के मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में प्रोटेस्ट किया. इस दौरान आप सांसदों ने ‘देश के अपमान पर मोदी खामोश’ लिखे बैनर के साथ जमकर नारेबाजी की और उनसे चुप्पी तोड़ने की मांग की.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के लोगों को बेड़ियां बांधकर गुलामों की तरह पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा. जबकि नेपाल जैसे छोटे से देश के लोगों को सम्मान के साथ भेजा गया. इतने बड़े अपमान पर अमेरिका के खिलाफ मोदी ने एक शब्द न बोलकर भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाई है.
स्वाभिमान को मिट्टी में मिला दिया- संजय सिंह
संजय सिंह के मुताबिक, "पीएम मोदी ने भारत का गौरव और सम्मान खत्म कर दिया. भारत के स्वाभिमान को मिट्टी में मिला दिया. इतने बड़े अपमान पर प्रधानमंत्री मोदी एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ बढ़ा दिया है, उस पर भी प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे हैं. मैक्सिको, कोलंबिया जैसे देश अपना जहाज भेजते हैं और अपना विरोध दर्ज कराते हैं, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री खुद को महामानव और विश्व गुरु कहते हैं."
PM डर गए या जवाब नहीं देना चाहते- संदीप पाठक
राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने कहा, "पूरे विश्व के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि अवैध प्रवास के नाम पर एक देश के नागरिकों को जंजीर में बांधकर डिपोर्ट किया गया. उन्होंने पीएम मोदी से किया है कि क्या इसी से देश का मान बढ़ेगा? क्या प्रधानमंत्री हमारे देश के सम्मान को इसी तरह नीलाम करेंगे? क्या पीएम डर गए हैं या वो जवाब नहीं देना चाहते."
संदीप पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री को अमेरिका को सीधे जवाब देना चाहिए था कि यह बिल्कुल सही नहीं है. यह बहुत दुख की बात है कि प्रधानमंत्री इतने कमजोर क्यों हो गए? देश को इस तरह की कमजोर राजनीति बर्दाश्त नहीं.
Delhi Crime: दिल्ली के होटल में ब्रिटिश महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती