Arvind Kejriwal Arrested: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दिल्ली आबकारी मामले में 21 मार्च की रात ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को बीजेपी हेडक्वार्टर सहित देशव्यापी प्रोटेस्ट का ऐलान किया. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस प्रोटेस्ट में इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों से भी शामिल होने की अपील की है. 


सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से प्रोटेस्ट की अपील को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने AAP ऑफिस जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. सुरक्षा पहलुओं के मद्देनजर पुलिस ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर दिल्ली पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेट्स भी लगा दिए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर आईटीओ, दीन दयाल मार्ग और कई अन्य क्षेत्रों में भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों के जवानों के तैनात किया गया है.






AAP समर्थक बीजेपी मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन


दूसरी तरफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पर जमा होंगे और प्रदर्शन की रणनीति तय करेंगे. उसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी मुख्यालय पर जाकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे. दरअसल, आम आदमी पार्टी के समर्थकों में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ गहरा असंतोष है. आप नेताओं का आरोप है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी के कहने पर हुई है. पार्टी के कार्यकर्ता उनकी वापसी तक केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अभियान जारी रखेंगे.


Arvind Kejriwal: सीएम की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सुरक्षा का सख्त पहरा, कानून हाथ में लेने पर होगी कार्रवाई