AAP Protest Today: आज AAP करेगी पीएम आवास का घेराव, लोक कल्याण मार्ग इलाके में पुलिस का पहरा सख्त
PM Residence Gherao: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तथाकथित शराब नीति मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी पीएम आवास का घेराव करेगी.
AAP Protest At PM Residence: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तथाकथित शराब नीति मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी मंगलवार को प्रदर्शन करेगी. आप के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास का घेराव करेंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने लोक कल्याण मार्ग इलाके में सुरक्षा का सख्त पहरा लगा दिया है.
दिल्ली पुलिस और सतर्कता एजेंसियों के अधिकारी पीएम आवास के आसपास ड्यूटी पर तैनात हैं. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बलों के जवान भी आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को रोकने के लिए मौके पर तैनात है.
#WATCH | On PM residence 'gherao' protest by AAP in Delhi today, Deputy Commissioner of Police, Devesh Kumar Mahla says, "Considering everything we have deployed security at PM residence and other important points. There is no restriction on boarding/deboarding at all Delhi metro… pic.twitter.com/kvPvOmeAqj
— ANI (@ANI) March 26, 2024
पीएम आवास के पास 50 गश्ती वाहन तैनात
आम आम आदमी पार्टी के पीएम आवास 'घेराव' को लेकर डीसीपी देवेश कुमार महला का कहना है, "सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने पीएम आवास और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुरक्षा तैनात की है. दिल्ली मेट्रो में स्टेशन के अंदर जाने और वहां से बाहर आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है." हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली क्षेत्र में 50 गश्ती वाहन तैनात किए गए हैं."
दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन बंद
दूसरी तरफ आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने लोक कल्याण मार्ग स्टेशन का गेट नंबर-3 और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का गेट नंबर-5 को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. डीएमआरसी ने यह कदम सुरक्षा कारणों को ध्यार में रखते हुए उठाया है.
#WATCH | Delhi: Delhi police make announcements outside the Patel Chowk Metro station for the AAP protestors. The police said that section 144 had been imposed, there is no permission for protests and that the area should be cleared within 5 minutes.
— ANI (@ANI) March 26, 2024
Security had been heightened… pic.twitter.com/aN7lOqaxn5
धारा 144 लागू
डीसीपी के मुताबक प्रधानमंत्री आवास के आसपास धारा 144 पहले से लागू है. लोक कल्याण मार्ग पर किसी को प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. पीएम आवास के घेराव का ऐलान मंत्री गोपाल राय ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ किया था. आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में जगह-जगह पर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस की टीम वाहनों की तलाशी और लोगों से पूछताछ कर रही है.
एडवाइजरी का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई
दिल्ली ट्रैफिक ने भी आप के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, ‘‘नई दिल्ली क्षेत्र में सुगम यातायात प्रबंधन के लिए तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़े करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सड़कों पर खड़े किए गए वाहनों को अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा की वजह से उठा लिया जाएगा और मुकदमा चलाया जाएगा.’’
यातायात पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अरबिंदो चौक, तुगलक रोड, सम्राट होटल गोल चक्कर, जिमखाना डाकघर गोल चक्कर, तीन मूर्ति गोल चक्कर, नीति मार्ग गोल चक्कर और कौटिल्य मार्ग गोल चक्कर से वाहनों को दूसरे मार्गों से भेजा जाएगा. यातायात पुलिस ने लोगों को कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग से नहीं निकलने की सलाह भी दी है. ‘आप’ ने ईडी द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने की घोषणा की है.