आम आदमी पार्टी (APP) के नेताओं ने सोमवार को नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में उत्तर और दक्षिण दिल्ली नगर निकायों के मुख्यालय सिविक सेंटर पर प्रदर्शन किया. विरोध जता रहे आप नेताओं और पार्षदों ने नगर निकायों के कर्मचारियों को तत्काल वेतन भुगतान किए जाने की मांग की. दिल्ली में तीन नगर निकायों उत्तर, पूर्व और दक्षिण दिल्ली नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शासन है, जबकि आप इन निगमों में प्रमुख विपक्षी पार्टी है.


उत्तरी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता ने क्या कहा?


आप पार्षद और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता विकास गोयल ने आरोप लगाया कि एमसीडी कर्मचारियों को पिछले दो-तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. विरोध के दौरान गोयल ने कहा, ‘‘दिवाली बस दो दिन दूर है और एमसीडी कर्मचारी चाहे वह सफाई कर्मचारी हों, डीबीसी (कीटों, मच्छरों के प्रजनन की जांच करने वाले डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स) कर्मचारी हों , या फिर शिक्षक, नर्स एवं अन्य लोग हों - सभी अपने वेतन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्हें पिछले दो-तीन महीनों से भुगतान नहीं किया गया है. यह उनके साथ अन्याय है. हम निगम के कर्मचारियों के वेतन को तत्काल जारी करने की मांग करते हैं.’’


आम आदमी पार्टी के नेता कहा कि आप के सभी पार्षद और कार्यकर्ता त्योहार से पहले एमसीडी कर्मचारियों को वेतन जारी करने के लिए नगर निकायों पर दबाव बनाने के मकसद से यहां एकत्र हुए हैं.


Delhi Dengue News: दिल्ली में डेंगू की स्थिति की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा, दिया ये अहम निर्देश


Delhi Schools Reopening: लंच शेयर मत करना और मास्क लगाकर रखना, डेढ़ साल बाद स्कूल पहुंची उर्वी को मां ने दी नसीहत