Ayushman Yojana: आप का केंद्र पर पलटवार, कहा- 'BJP इसलिए दिल्ली में लागू कराना चाहती है ये योजना'
Ayushman Bharat Yojana: आप (AAP) ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि आयुष्मान भारत में 3 लाख 42 हजार से ज्यादा फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं. इनमें 56 हजार फर्जी सर्जरी के मामले शामिल हैं.
Ayushman Yojana Latest News: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. आप ने अपने एक्स पोस्ट में इस योजना को लेकर सवाल उठाए हैं. आप ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए बीजेपी इसे दिल्ली में लागू कराना चाहती है?
आम आदमी पार्टी ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने माना आयुष्मान योजना में हो रहा भ्रष्टाचार हुआ है. आयुष्मान भारत योजना में इस साल 11 दिसंबर तक 3 लाख 42 हजार 988 फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं" क्या बीजेपी इसलिए दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करवाने के लिए शोर मचा रही थी. ताकि वो जमकर भ्रष्टाचार कर सके."
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने माना: आयुष्मान योजना में हो रहा भ्रष्टाचार‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 14, 2024
"आयुष्मान भारत योजना में इस साल 11 दिसंबर तक 3 लाख 42 हजार 988 फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं"
क्या बीजेपी इसलिए दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करवाने के लिए शोर मचा रही थी ताकि वो… https://t.co/AxdAKiEc6k
आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा है कि आयुष्मान भारत में 3 लाख 42 हजार से ज्यादा फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं. इनमें 56 हजार फर्जी सर्जरी के मामले शामिल हैं.
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
दरअसल, 14 दिसंबर 2024 को लोकसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने एक सवाल के जवाब में बताया था कि आयुष्मान भारत योजना में इस साल 11 दिसंबर तक 3 लाख 42 हजार 988 फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं. इनमें गैरजरूरी या फिर फर्जी सर्जरी भी शामिल हैं.
दौसा से लोकसभा में सांसद मुरारीलाल मीणा के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 तक योजना के तहत दर्ज किए कुल फर्जीवाड़े के मामलों में 2 लाख 86 हजार 771 फर्जीवाड़े के मामले मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़े हैं. जबकि 56 हजार 217 मामले सर्जरी से संबंधित हैं, जिसमें या तो मरीज की गैरजरूरी सर्जरी की गई या फिर बिना सर्जरी किए कागजों पर अस्पताल की ओर से सर्जरी दिखा दी गई और फर्जीवाड़ा किया गया.
'बीजेपी दूसरों पर ना...', बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के मसले पर दिलीप पांडे का केंद्र पर हमला