Delhi: जनता की राय के आधार पर AAP का बड़ा दावा, बताया मोहल्ला क्लीनिक कैसे बना 'वरदान'
Delhi Politics: AAP ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने के BJP सरकार के फैसले का विरोध किया. 'आप' के कई विधायकों ने वीडियो शेयर किए जिसमें मरीजों ने बताया कि ये क्लीनिक उनके लिए वरदान है.

AAP on Delhi Mohalla Clinic: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने के बीजेपी सरकार के फैसले का लगातार विरोध कर रही है. पार्टी नेताओं ने विभिन्न मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा कर मरीजों की राय जानी और सोशल मीडिया पर शेयर किया. मरीजों का कहना है कि ये क्लीनिक उनके लिए वरदान साबित हो रहे हैं, क्योंकि यहां मुफ्त इलाज, दवाइयां और परामर्श नजदीक ही उपलब्ध हैं.
बुराड़ी से AAP विधायक संजीव झा ने हरदेव नगर स्थित मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया और बताया कि सरकार ने किराया कम करवाकर जनता को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अनर्गल आरोप लगाकर जनता की मुश्किलें बढ़ा रही है और मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने से गरीबों की चिकित्सा सेवा बाधित होगी.
हर दिन सैकड़ों मरीज मुफ्त इलाज- संजीव झा
उन्होंने बताया कि बुराड़ी विधानसभा के 14 में से 7 मोहल्ला क्लीनिक किराए पर संचालित हैं, जहां हर दिन सैकड़ों मरीज मुफ्त इलाज कराते हैं. उन्होंने सरकार से यह निर्णय वापस लेने और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने की मांग की.
AAP के कई विधायकों ने उठाई आवाज
AAP के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजेश गुप्ता ने वजीरपुर गांव में स्थित शिव मंदिर में बने मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया. उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के सहयोग से यहां 12,000 रुपये मासिक किराए पर क्लीनिक संचालित हो रहा है, जिससे हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है. बीजेपी इसे किराए पर चलने का हवाला देकर बंद करने की योजना बना रही है, जो अनुचित है.
पूर्व विधायक जय भगवान उपकार ने बवाना विधानसभा के शाहबाद डेरी स्थित महिला मोहल्ला क्लीनिक का दौरा कर बताया कि BJP 250 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने की योजना बना रही है. इससे जनता में भारी आक्रोश है, क्योंकि ये क्लीनिक गरीबों के लिए जीवनरेखा की तरह हैं.
त्रिलोकपुरी से आप पार्षद विजय कुमार ने एक्स पर मोहल्ला क्लीनिक का वीडियो साझा किया और बताया कि यहां रोज़ाना सैकड़ों लोग मुफ्त इलाज और दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं. मरीजों ने भी कहा कि उन्हें यहां कभी कोई परेशानी नहीं हुई.
AAP नेता गीता रावत ने पटपड़गंज के वेस्ट विनोद नगर स्थित मोहल्ला क्लीनिक का वीडियो शेयर कर कहा कि यहां रोज़ाना 120-150 मरीज इलाज कराने आते हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह 250 किराए पर चल रहे मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करना चाहती है, जबकि इन इलाकों में PWD या MCD की जमीन नहीं है जहाँ नए क्लीनिक बनाए जा सकें.
लोगों ने सवाल उठाया कि यदि BJP मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देगी, तो गरीब लोग इलाज के लिए कहां जाएंगे? मरीजों का कहना है कि ये क्लीनिक उनके लिए बेहद ज़रूरी हैं और इन्हें बंद करने का निर्णय जनविरोधी है.
ये भी पढ़ें - 'इस बार नमाज...', BJP विधायक करनैल सिंह ने मुस्लिमों से कर दी ऐसी अपील; दिल्ली में सियासत तेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
