दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deupty CM Manish Sisodia) के घर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के छापे पर राजनीति तेज हो गई है.इसको लेकर आप (AAP) और बीजेपी (BJP) आमने सामने आ गए हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने कहा है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल मॉडल को खत्म करना चाहती है.उन्होंने पूछा है कि सीबीआई गुजरात क्यों नहीं जाती है, जहां अवैध शराब का भंडार है.
राघव चड्ढा ने क्या आरोप लगाए हैं
आप के सांसद ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जीत के बाद देश के लोग अब कहने लगे हैं कि हमें विकल्प मिल गया है. उन्होंने कहा कि देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल की राजनीति है. अब देश में केजरीवाल मॉडल आफ गवर्नेंस की चर्चा हो रही हैं. आप नेता ने आरोप लगाया कि इससे बीजेपी घबराई हुई है. इसलिए वह केजरीवाल मॉडल को खत्म करना चाहती है.
आप नेता ने सीबीआई छापे मारने गुजरात क्यों नहीं जाती है. उन्होंने कहा कि गुजरात में तो अवैध शराब का भंडार है. उन्होंने जानना चाहा कि आप के नेताओं पर ही सीबीआई और ईडी क्यों छोड़े जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि जबसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तबसे देश के 135 करोड लोगों के दिल में केजरीवाल जी के लिए जगह है. उन्होंन कहा कि नरेंद्र मोदी जी केजरीवाल से डर गए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है केजरीवाल को खत्म करना. इसी पर वह काम कर रही है.
दिल्ली में सीबीआई के छापे
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शराब नीति में घोटाले के मामले में शुक्रवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 22 जुलाई को सरकार की आबकारी नीति 2021-22 की प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.उपराज्यपाल ने इस मामले में कुछ दिन पहले तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण समेत 11 अधिकारियों को आबकारी नीति को लागू करने में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें