Swati Maliwal News Today: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं. उन्होंने यहां मारपीट के आरोपों के मामले में मजिस्ट्रेट कात्यानी शर्मा कंडवाल के सामने बयान दर्ज कराया.
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए हैं. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार (16 मई) को एफआईआर दर्ज की. इस मामले में अब पुलिस विभव कुमार को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.
शुक्रवार को पुलिस की एक टीम उनके आवास पर पहुंची, गेट नहीं खुलने की वजह से पुलिस की टीम वापस लौट गई.
आम आदमी पार्टी नेता स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत में कहा है कि विभव कुमार ने चेस्ट और पेट में घूसे मारे थे. विभव ने लात मारी थी.
स्वाति मालीवाल का आरोप है कि वो 13 मई को मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचीं थी, तभी उनके साथ विभव कुमार ने मारपीट की. 13 मई को उन्होंने पीसीआर को कॉल किया. पुलिस भी पहुंची, हालांकि उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी.
इसके बाद पुलिस ने मालीवाल से लिखित शिकायत देने के लिए कहा. पुलिस की टीम गुरुवार को उनके आवास पर पहुंची, जहां बयान दर्ज किए गए.