(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या अब राज्यसभा से इस्तीफा देंगी AAP सांसद स्वाति मालीवाल? खुद साफ कर दिया रुख
Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल ने 13 मई की घटना के बाद पहली बार इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने विभव कुमार पर मारपीट के आरोपों को दोहराया. विभव कुमार पहले ही इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं.
Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने साफ कर दिया है कि वो पद से इस्तीफा नहीं देंगी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर उन्हें (AAP) मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें वापस चाहिए थी, वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, MP तो बहुत छोटी बात है, मैंने अपने पूरे करियर में कभी पद का लालच नहीं किया है.
उन्होंने आगे कहा, ''जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है. उस वजह से मैं अब इस्तीफा नहीं दूंगी. अब वह चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लगा दें, मैं इस्तीफा नहीं दूंगी. मुझे MP पद की कोई लालसा नहीं है.''
ठगा महसूस कर रही- स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने कहा, "मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं, मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा महसूस करे. मेरा सब कुछ खत्म हो गया."
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस विभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं आप का कहना है कि स्वाति मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा हैं.
निष्पक्ष जांच हो- AAP
स्वाति मालीवाल के मामले में विभव कुमार ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करे.
इस पूरे विवाद के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि स्वाति मालीवाल का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा? इस बीच उन्होंने साफ कर दिया है कि वो राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा नहीं देंगी.
'क्या आपको लगता है मेरे माता-पिता गुनहगार हैं', CM अरविंद केजरीवाल का PM मोदी से सवाल