Swati Maliwal Video: आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल मामले में वीडियो सामने आने पर AAP ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने एक चैनल का वीडियो शेयर कर कहा, ''स्वाति मालीवाल का सच.''


वहीं पार्टी के नेता दिलीप पांडेय ने एक्स पर इसे शेयर करते हुए लिखा, ''सच के दीये की हल्की सी रौशनी भी, झूठ और दम्भ के गहनतम अंधकार को मिटाने के लिए काफ़ी होता है. पहले ये तय करो कि वफादार कौन है, फिर वक्त तय करेगा कि गद्दार कौन है?''


दरअसल, स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर 13 मई को सीएम आवास पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्वाति मालीवाल से सुरक्षाकर्मी जाने को कह रहे हैं. इसके बाद मालीवाल कहती हैं सबको सबक सिखाऊंगी, नौकरी खा जाऊंगी. स्वाति मालीवाल इस दौरान विभव कुमार को अपशब्द भी कह रही हैं.


स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?


वीडियो वायरल होने पर स्वाति मालीवाल ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.






स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम आवास से ही पीसीआर को भी कॉल किया था और विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें लिखित शिकायत देने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने शिकायत नहीं दी.


इसके बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गुरुवार (16 मई) को स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची. यहां पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया और इसी के आधार पर एफआईआर दर्ज की. पुलिस अब विभव कुमार की तलाश में है.


Swati Maliwal Case: मेडिकल चेकअप, कोर्ट, मारपीट...स्वाति मालीवाल की अब तक ये तस्वीरें आई सामने