Delhi MCD School: 'झूठ बोल रही है बीजेपी', AAP बोली- यूनिफॉर्म भत्ते में नहीं हुई कोई कटौती
Delhi MCD News: बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा था कि मेयर ने दिल्ली एमसीडी के सभी स्कूली छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए 1100 रुपए बदले 600 रूपये देने का फैसला लिया.
Delhi News: दिल्ली बीजेपी नेता और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मेयर और दिल्ली सरकार पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली एमसीडी के सभी स्कूली छात्रों को अकादमिक वर्ष में 1100 रुपए वर्दी भत्ता मिलता था, लेकिन उसमें कटौती कर दी गई है. बच्चों को सिर्फ भत्ता के तौर पर 600 रूपये दिए जाने का निर्णय लिया गया है. उनके इस बयान पर अब आम आदमी पार्टी की तरफ से पलटवार करते हुए कहा गया कि बच्चों की वार्षिक वर्दी भत्ते में कोई कटौती नहीं की गई है, बल्कि मुद्दा ना मिलने की वजह से AAP के अच्छे कार्यों से बीजेपी बौखला कर झूठे आरोप लगा रहीं हैं.
दिल्ली नगर निगम नेता सदन मुकेश गोयल ने दिल्ली मेयर पर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली एमसीडी के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार की तरफ से 600 रूपये दिए जाते हैं. दिल्ली सरकार बच्चों को 500 रूपये भत्ते के तौर पर प्रदान करती है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अपने दिए जाने वाले 600 रूपये ही सीधे बच्चों के खाते में भेजा जाता है. ऐसे मे स्पेशल ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है कि वह बकाया 500 रूपये जो दिल्ली सरकार की तरफ से दिए जाते हैं, को भी अकाउंट में ट्रांसफर करवाए लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया. दिल्ली एमसीडी में सभी बच्चों को वर्दी भत्ते के अनुसार कुल 1100 रूपये आज भी प्रदान किए जा रहे हैं. दिल्ली एमसीडी में पढ़ने वाले बच्चों के अधिकारों और व्यवस्थाओं को लेकर ना ही कोई समझौता हुआ है और आगे भी ना ही कोई कटौती की जाएगी.
बदल रही MCD स्कूलों की तस्वीर
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की तरफ से आरोप लगाया गया था कि एमसीडी स्कूलों की व्यवस्था दिनों दिन खराब होती जा रही है. इस पर भी जवाब देते हुए सदन के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि अब तो सरकारी स्कूलों की तरह ही एमसीडी स्कूलों की भी तस्वीर बदल रही है. पहले के हालात क्या थे, यह सभी जानते हैं. दिल्ली की शिक्षा मंत्री और मेयर द्वारा स्थलीय निरीक्षण करके उन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पूरी तत्परता दिखाई जा रही है ऐसे में यह आरोप भी पूरी तरह निराधार है.
यह भी पढ़ें: Kapil Sibal News: कपिल सिब्बल की अमित शाह को नसीहत, बोले- 'कर्नाटक के बाद आप MP भी खो देंगे अगर धर्म से...'
एमसीडी