Delhi News: दिल्ली की रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की महारैली (AAP Maha Rally) के बीच भारतीय जनता पार्टी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने ट्विट कर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आप की महारैली को महा फ्लॉप रैली करार दिया है. उन्होंने कहा कि 11 बजे तक रामलीला मैदान में सभी कुर्सियां खाली पड़ी हैं. कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में इस बात का भी दावा किया है कि सुना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने फोन पर अपने नेताओं को गालियां दें रहे हैं. 


बता दें कि ​कपिल मिश्रा एक दौर में अरविंद केजरीवाल के करीबी नेताओं में से एक हुआ करते थे. दिल्ली के सीएम ने उन्हें 2015 में मंत्री भी बनाया था, लेकिन बाद के दिनों में दोनों के बीच मतभेद बढ़ने के बाद कपिल मिश्रा ने आम आमदी पार्टी से त्याग पत्र दे दिया. त्याग पत्र देने के कुछ समय बाद वो दिल्ली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. तभी से वो सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगातार हमलावार हैं. साल 2020 में वह शालीमार विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन वहां से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. 



विश्वास नहीं है तो सीएम के पुराने भाषण को सुनें


कपिल मिश्रा के ट्वीट पर देव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि जिन भारत के नागरिकों ने अभी तक सीएम अरविंद केजरीवाल को नहीं पहचाना है, उनको 2011 का अन्ना हजारे के आन्दोलन के दौरान और उसके बाद के चुनावी प्रपंच से संबंधित पुराने भाषण और पुराने वीडियो सुनना चाहिए। लोगों को समझ में आ जाएगा कि अब दिल्ली के सीएम के चोंचलेबाजी वाले भाषणों की अगर पहले से तुलना करें तो कितना अन्तर आ गया है? 


यह भी पढ़ें:  AAP Maha Rally: 'जनता केंद्र के अहंकार को चुनौती देने के लिए रामलीला मैदान में इकट्ठा हुई है', AAP नेता दिलीप पांडे का दावा