Delhi Politics: भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय स्तर की पार्टी होने के सवाल पर जवाब दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा  कि अभी इस विषय की समीक्षा हो रही है.


बीते दिनों पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील हेमंत कुमार ने निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त समेत अन्य आयुक्तों को इस बाबत एक चिट्ठी लिखी थी. अपनी चिट्ठी में वकील ने कहा था कि पार्टी दिल्ली और पंजाब राज्य में सरकार में है, ऐसे में वह राष्ट्रीय दल होने की अहर्ता पूरी करती है.



 


दिल्ली और पंजाब में है आप की सरकार 


दीगर है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी है. बीते साल गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय पार्टी बन गई. बता दें कि आम आदमी पार्टी को गोवा में 6.8 प्रतिशत, दिल्ली में 53.57 प्रतिशत, पंजाब 42.01 प्रतिशत और गुजरात में आदमी पार्टी को 12.92 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन हासिल है. अभी भी दिल्ली में आप का जनाधार सबसे ज्यादा मजबूत है.  खास बात यह है कि आप का जनाधार धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दो राज्यों में उसकी सरकार है. देश की पहली विपक्षी पार्टी है जिसकी दो राज्यों में खुद की बहुमत से सरकार है.  यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि आम आदमी पार्टी साल 2012 में अस्तित्व में आई थी. यानी इंडिया अगेंस्ट करप्शन द्वारा अन्ना हजारे के नेतृत्व में चलाए गए जन लोकपाल आंदोलन के समापन के दौरान एक राजनीतिक दल के रूप में सामने आई.  उसके बाद पिछले आठ सालों में आम आमदी पार्टी को चार राज्यों में आपने जनाधार को बढ़ाने में सफलता मिली है. दिल्ली और पंजाब में तो आप की अपने दम पर सरकार है.