Delhi Assembly: विधानसभा सत्र के पहले दिन AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने ली शपथ, उपचुनाव में हासिल की थी जीत
Rajendra Nagar से आप के नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक ने आज विधानसभा सत्र के पहले दिन शपथ ले ली. उनके शपथ के दौरान समर्थकों में काफी उत्साह भी देखा गया.
Delhi Assembly Monsoon Session: राजेंद्र नगर के नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने सोमवार को यहां दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन पद की शपथ (Oath) ली. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार पाठक ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजेश भाटिया को हराकर जीत हासिल की.
समर्थकों में दिखा उत्साह
शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उन्हें बधाई दी. गोयल ने विधानसभा की कार्यवाही देखने आए पाठक के समर्थकों का भी स्वागत किया. उन्होंने समर्थकों से मर्यादा बनाए रखने और विधानसभा में ताली बजाने या नारेबाजी नहीं करने को कहा क्योंकि इससे कार्यवाही बाधित होगी. हाल में राज्यसभा के लिए चुने जाने पर आप नेता राघव चड्ढा के सीट छोड़ने के बाद राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव कराया गया.
दुर्गेश ने उपचुनाव में हासिल की थी जीत
राजेंद्र नगर विधानसभा से दुर्गेश पाठक ने 11,555 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी राजेश भाटिया को मात दी थी. इसी के साथ दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार अपना कब्जा जमाया था, जिससे यह साफ हो गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा लगातार कायम है. आपको बता दें कि इस सीट से पूर्व विधायक राघव चड्ढा के पंजाब से राज्यसभा सांसद बने जाने के बाद सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद इस सीट पर 23 जून को उपचुनाव हुए. इस उचुनाव में ही आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक ने बीजेपी के राजेश भाटिया को 11,555 वोट से शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें:
Gurugram News: गुरुग्राम में सिगरेट पीते-पीते 10वें फ्लोर की बालकनी से नीचे गिरा शख्स, हुई मौत
Delhi News: चंदन की खुशबू से महकेंगे राजधानी के पार्क, मानसून के दौरान लगेंगे 10 हजार पेड़