CBI summons Arvind Kejriwal: 'सीएम केजरीवाल को जेल में डालने की तैयारी', CBI के समन पर सौरभ भारद्वाज का बयान
Delhi Excise Policy Case: आप नेता ने कहा कि ऐसा आज तक नहीं हुआ कि किसी पार्टी के नंबर तीन के नेता, फिर नंबर दो के नेता और फिर नंबर एक के नेता की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही हो.
![CBI summons Arvind Kejriwal: 'सीएम केजरीवाल को जेल में डालने की तैयारी', CBI के समन पर सौरभ भारद्वाज का बयान AAP Saurabh Bharadwaj on delhi cm arvind kejriwal after cbi summons on liquor policy CBI summons Arvind Kejriwal: 'सीएम केजरीवाल को जेल में डालने की तैयारी', CBI के समन पर सौरभ भारद्वाज का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/f788de2588e1a17f953b3819e90bc2a91681559316714708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Liquor Case: आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सीबीआई ने समने भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बयान दिया.
उन्होंने कहा कि हमने 75 साल की आजादी में कई पार्टियों की सरकारे देखी हैं, राजनीतिक दोस्ती और दुश्मनी भी देखी है, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों का ऐसा दुरुपयोग आज तक नहीं हुआ. उन्होंने कहा, 'हम तो सबसे छोटी और सबसे नई पार्टी हैं. हमारी और प्रधानमंत्री की कोई तुलना ही नहीं है'. ऐसा आज तक नहीं हुआ कि किसी पार्टी के नंबर तीन के नेता, फिर नंबर दो के नेता और फिर नंबर एक के नेता की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही हो.
बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
आप नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता सोच रही है कि आखिर क्यों बीजेपी ने आप के खिलाफ पूरी ताकत झोंक दी. दिल्ली के चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पर्चे तक बांटे, लेकिन दिल्ली वालों ने आप को चुना. उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई, लेकिन आप की सरकार नहीं टूटी. आप नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'उन्होंने ठान लिया है कि सीएम केजरीवाल को खत्म करना है, इसलिए उन्हें जेल में डालने की तैयारी है. उन्हें छह महीने साल भर जेल में रखा जाए, फिर दिल्ली और पंजाब में एजेंसियों का तांडव हो, नेताओं को तोड़ा जाए और फिर सरकारें गिराई जाएं'. इस दौरान उन्होंने कहा कि इतने हैं, लेकिन पीएम मोदी को अगर किसी का डर है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं.
इस दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली की स्थिति खराब है और इसकी चर्चा विधानसभा में होनी चाहिए. नई परिस्थिति जो सामने हैं उस पर दिल्ली के जन प्रतिनिधि क्या सोचते हैं इस पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पास कई विपक्षी नेताओं के फोन आए. सबको इस बात की चिंता है कि ऐसा पहले नहीं देखा गया था कि एक सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी हो रही हो.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)