Delhi Politics: आप ने कहा- गोवा में सफल हो गया है ऑपरेशन लोटस, पूछा- बीजेपी बताए कांग्रेस विधायकों को कितने पैसे दिए
Delhi News : आप नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी बार-बार दिल्ली में ऑपेरशन लोटस के सबूत मांग रही थी. अब बीजेपी बताए कि गोवा में विधायकों को कितने पैसे दिए गए हैं.
दिल्ली: गोवा (Goa) में कांग्रेस (Congress) के आठ विधायक बुधवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. इसमें वहां के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Ex CM Digambar Kamat) भी शामिल हैं. अब इसको लेकर दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने बीजेपी को घेरा है. आप आरोप लगाती रही है कि बीजेपी देशभर में ऑपरेशन लोट्स (Operation Lotus) चला रही है. आप नेता आतिशी ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी कई आरोप लगाए.
आतिशी के आरोप
आतिशी ने कहा कि बीजेपी का ऑपेरशन लोटस गोवा में सफल हो गया है.वहां कांग्रेस के सीएम रह चुके दिगंबर कामत और विपक्ष के नेता के साथ-साथ छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार दिल्ली में ऑपेरशन लोटस के सबूत मांग रही थी. अब बीजेपी बताए कि गोवा में विधायकों को कितने पैसे दिए गए हैं.
आप नेता ने यह जानना चाहा कि गोवा में ऑपरेशन लोटस की सफलता के बाद क्या सीबीआई और ईडी बीजेपी नेताओं के घर में कैश ढूंढने के लिए रेड करेगी क्या.उन्होंने कहा कि यह वही ऑपरेशन लोटस है जिसने कांग्रेस के विधायकों ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय आदि राज्यों में बीजेपी की सरकार बनवाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी यही काम दिल्ली में करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन हमने उसे फेल कर दिया.
सीबीआई जांच की मांग
आतिशी ने कहा कि कांग्रेस के विधायक क्यों बिक जाते हैं? वो क्यों डर जाते हैं? ये सवाल तो कांग्रेस से ही पूछना चाहिए, लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक नहीं टूटेंगे.उन्होंने कहा कि हम इस मामले को लेकर सीबीआई के पास भी जाएंगे, लेकिन सीबीआई वहीं कार्रवाई करती है जहां पर बीजेपी को ऑपरेशन लोटस चलाना होता है. क्या सीबीआई अब गोवा जाएगी?
उन्होंने कहा, ''हम तो कहेंगे कि सीबीआई को मामले में जांच करनी चाहिए,जहां-जहां आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं है वहां ऑपरेशन लोटस सफल होता है, शुभेंदु अधिकारी ने जबसे बीजेपी ज्वाइन किया है तब से सीबीआई कभी उनसे पूछताछ करने नहीं गई.
अमित शाह ने क्या कहा था
आतिशी ने कहा कि ये वही अमित शाह जी हैं जिन्होंने 2015 में अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल कहा था, ये वही अमित शाह जी हैं जिन्होंने 2020 में कहा था कि ईवीएम यहां दबाओ तो करंट कहीं और लगता है, उन्होंने कहा था कि दिल्ली में सीटें नहीं मिलेगी आज उन्हीं की पार्टी के दिल्ली में विधायक सिंगल डिजिट में हैं.
ये भी पढ़ें