Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) जारी सियासी घमासान थमने के आसार बहुत कम हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma ) और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) को लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजकर पहले से जारी लड़ाई में नया मोड़ ला दिया है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं को भेजे नोटिस में आप ने चेतावनी दी है कि सांसद प्रवेश वर्मा 48 घंटे में माफी मांगें वरना उनके खिलाफ उचित सिविल और क्रिमिनल कार्रवाई शुरू की जाएगी. आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा के बयान को पूरी तरह से गलत और अपमानजनक मानते हुए AAP के एक पार्षद की तरफ से प्रवेश वर्मा को नोटिस भेजा गया है. 


दरअसल, 24 अप्रैल 2023 को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि AAP के नेता दुर्गेश पाठक ने पार्षदों को टारगेट दे रखा है. AAP के पार्षद रेहड़ी वालों से उगाही करते हैं. आप के पार्षदों का रेहड़ी वालों से कमीशन तय है.  


क्या कहा था बीजेपी सांसद ने


आप ने अपने लीगल नोटिस में बताया है कि बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने वार्ड नंबर 105 से पार्टी के पार्षद पर आरोप लगाया था कि वह निगम पार्षद तो बने कोई अच्छा काम करने के लिए, मगर उनसे भ्रष्टाचार करवाया जा रहा है. आप द्वारा पैसे की उगाही करवाई जा रही है. अभी से उनके कामों में कमिशन तय हो गया है. क्षेत्र में छोटे-छोटे रेहड़ी वालो से आम आदमी के पार्षद उगाही कर रहे हैं. पार्षद अपने क्षेत्रों से सारा पैसा उगाही कर आम आदमी पार्टी में देते हैं. उनके नेता दुर्गेश पाठक हैं. पार्षदों को सप्ताह और महीने के हिसाब से टारगेट दिए जाते हैं और उनसे उसी हिसाब से पैसा लिया जाता है. बता दें के दिल्ली नगर निगम वार्ड नंबर 105 से आप पार्षद प्रवीण कुमार की ओर से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को नोटिस भेजा गया है. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest News: 'आंदोलन को जातिवादी रंग देने की साजिश', राकेश टिकैत की चेतावनी- पहलवान बेटियों से...