Delhi News: आप विधायक आतिशी का बीजेपी पर आरोप- भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का विरोध किया
दिल्ली में कश्मीरी शिक्षकों को लेकर हो रही राजनीति पर आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीरी पंडितो के पुनर्वास का विरोध किया.
दिल्ली में कश्मीरी से आए लोगों को लेकर काफी राजनीति हो रही है. इस बात पर आप विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस की जिसमें आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का विरोध किया है. आतिशी ने इस प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा पिछले कुछ दिनों में कश्मीरी शिक्षको को लेकर काफी राजनिति चल रही है.
आतिशी ने कहा बीजेपी अब बेनकाब हो गई है क्योंकि बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का विरोध किया था. जब दिल्ली सरकार ने कश्मीरी पंडित संविदा शिक्षक को रेगुलर करना चाहा तो बीजेपी ने खुल के उन्हें नियमित करने का विरोध किया था. बीजेपी का आरोप है कि कश्मीरी शिक्षकों के लिए केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया है. जब दिल्ली में आप की सरकार बनी तो वह शिक्षक रेगुलराइजेशन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने आए थे. इस पर दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने उन शिक्षकों का रेगुलराइजेशन करने का विरोध किया कि दिल्ली की सरकार इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी वह एलजी ऑफिस से होगी.
आप विधायक ने कहा कि पिछले 8 साल में बीजेपी ने कश्मीरी पंड़ितों ने पुनर्वास का विरोध किया है. बीजेपी ने कश्मीरी शिक्षकों को पक्का करने का विरोध किया. वहीं आप विधयाक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कश्मीरी की समस्या को दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने सुलझाया था और किसी प्रकार का हल्ला नहीं किया. बीजेपी ने एक झूठी प्रेस रिलीज दिलीप भान के नाम से जारी की जिसमें कह गया कि कश्मीरी शिक्षकों के लिए कुछ नहीं किया लेकिन वह फेक पाई गई है.
The Kashmir Files पर मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, कहा- फिल्म की कमाई कश्मीरी पंडितो को दान करें
आप विधायक सौरभ ने कहा बीजेपी का कहना है कि कोर्ट में जाकर उन्हें हक मिला लेकिन उन्हें कोर्ट में जाना क्यों पड़ा इसका भी पता लगाइए. क्योंकि सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में कहा था कि हमारी सरकार कश्मीरी शिक्षकों को पक्का करना जा रहे हैं. उसके बावजूद बीजेपी के एलजी ने इसे चुनौती दी जिस पर बीजेपी की पिंकी आनंद पेश हुईं.