Delhi Politics: सत्यपाल मलिक का वायरल वीडियो शेयर कर AAP ने साधा BJP पर निशाना, कहा- 'कथनी और करनी का फर्क साफ'
Delhi Ordinance Row: 'दबाव की राजनीति' करते हुए आम आदमी पार्टी ने इस बार जम्मू-कश्मीर के पूर्व सत्यपाल मलिक का वायरल वीडियो शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का प्रयास किया है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी पारा हाई है. एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश को विरोध में कांग्रेस को मनाने की कोशिश में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ AAP नेता बीजेपी पर निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. गुरुवार को भी AAP के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा गया है.
AAP ने ट्विटर पर क्या लिखा?
जो वीडियो AAP ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है वो जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मीडिया को दिए एक इंटरव्यू का अंश है, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण के अंश के साथ कोलाज में प्रस्तुत किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गांरटी दे रहे हैं. जबकि सत्यपाल मलिक बता रहे हैं कि जब के गोवा के राज्यपाल थे, उस वक्त मैंने वहां हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र सरकार से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा उन पर ही जांच बैठा दी गई. AAP ने इसे वीडियो को भ्रष्टाचार के मुद्दे के BJP की कथनी और करनी का फर्क समझाते हुए प्रस्तुत किया है.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 13 हजार यूजर्स देख चुके हैं. 500 के करीब लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 200 से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं. इस वीडियो के कमेंट में कई ट्विटर यूजर्स ने AAP पर ही सवाल उठा दिए हैं. कुछ यूजर्स ने तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के भाषण के अंश को कोलाज में प्रस्तुत करते हुए पलटवार किया है. इस वीडियो में केजरीवाल कह रहे हैं कि 2019 में अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो ये लोग संविधान बदल देंगे. वहीं भगवंत मान बोल रहे हैं कि अगर 2024 में बीजेपी आ गई तो फिर दोबारा चुनाव ही नहीं होंगे. लोगों बोल रहे हैं. यानी एक ही बयान को बदलकर बार-बार पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- क्या विपक्षी पार्टियों से किनारा कर CM केजरीवाल बना रहे नया प्लान! BJP का इस मुद्दे पर क्यों किया समर्थन?