Delhi News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मणिपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के काफिले को पुलिस द्वारा रोके जाने पर केंद्र सरकार की ओलाचना की है. आप ने इसे गलत कृत्य करार देते हुए कहा कि यह पूर्वोत्तर राज्य (North-East State) में कानून-व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है. राहुल गांधी को गुरुवार को उस वक्त रोका गया था जब वह रिलीफ कैम्प का दौरा करने के लिए चुराचंदपुर जा रहे थे. पुलिस का दावा है कि उसने अहतियाती कदम उठाते हुए उनके कापिले को रोका ताकि किसी तरह की हिंसा से बचा जा सके.


राहुल गांधी बाद में हेलीकॉप्टर के जरिए एक राहत कैम्प में पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह से रोकना गलता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को वहां जाना चाहिए जहां कहीं भी संकट हो. आप इंटरनेट कनेक्टिविटी रोक सकते हैं टीवी चैनल को देखने से रोक सकते हैं, लेकिन जहां सत्तारूढ़ पार्टी  के खिलाफ गुस्सा है वहां आप लाठी के दम पर लोगों की आवाज नहीं दबा सकते. 


अध्यादेश के खिलाफ यह है आप की रणनीति
पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर आम आदकमी देश के किसी भी हिस्से में नहीं जा सकता है तो यह कानून-व्यवस्था की नाकामी है. चाहे मणिपुर हो या दिल्ली, बीजेपी कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में नाकाम रही है. केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ संसद में पार्टी की क्या रणनीति रहने वाली है, इस सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह दूसरी पार्टी के साथ मिलकर संसद में मुद्दे को उठाएंगे. आप नेता ने बताया कि केंद्र सरकार का अध्यादेश गैर-लोकतांत्रिक, असंवैधानिक और सुप्रीम कोर्ट का सीधा अपमान है. हमारा उद्देश्य इस काले अध्यादेश को संसद में पास होने से रोकना है.


ये भी पढ़ें- Delhi Property Tax: अगर आपने नहीं भरा है प्रॉपर्टी टैक्स! तो आज ही कर दीजिए भुगतान, जानें- कब तक खुला रहेगा MCD ऑफिस