Delhi: कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा दिल्ली और देश की जनता को हम कुछ याद दिलाना चाहते हैं. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का गठन भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए और लोकपाल को स्थापित करने के लिए हुआ था. आज कांग्रेस पार्टी केजरीवाल से पूछना चाहती है, 'Mr Kejriwal, Where is Lokpal? केजरीवाल के ऊपर उनके मंत्रियों के ऊपर ना केवल ईडी चार्ज लगा रहा है बल्कि सबूत भी दे रहा है. 


लोकपाल को लेकर निशाना साधा


इसके साथ ही कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि 14 फरवरी 2014 को केजरीवाल ने सरकार इसलिए डिसॉल्व कर दिया क्योंकि लोकपाल पास नहीं हो रहा था. वे जनता के पास दोबारा गए और कहा कि हम दोबारा पूर्ण बहुमत से साथ लोकपाल लेकर आएंगे. कांग्रेस नेता ने निशाना साधते हुए कहा कि 9 साल तक आपको लोकपाल याद भी नहीं आया. कांग्रेस नेता अजय माकन ने दो पोस्टर दिखाये जिसमें लिखा था मिस्टर केजरीवाल वेयर इज लोकपाल और दूसरे पोस्टर में लिखा था  'सी नो लोकपाल हियर नो लोकपाल'(Mr Kejriwal where is lokpal), 'टॉक नो लोकपाल' (See no lokpal, hear no Lokpal, talk no lokpal).  इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उन्हे काम नहीं करने दिया जा रहा. वो व्यक्ति जो लोकपाल के नाम पर सत्ता में आए,  लोकपाल तो दूर जो पुराना लोकायुक्त है उसको भी खत्म करने पर तुले हैं.


शराब घोटाले को लेकर निशाना साधा


सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए आप ने 100 करोड़ का घोटाला किया, शराब घोटाला किया. उन्होंने कहा कि उनके जिस नेता के ऊपर ईडी ने चार्जशीट जारी किया है उन्हें कुर्सी पर रहने का हक नहीं है. लिकर पॉलिसी को लेकर 4 सितंबर 2020 को कमिटी बनाई गई जिसमें ये तय हुआ कि कैसे लिक पॉलिसी काम करेगी. केजरीवाल सरकार द्वारा लिकर पॉलिसी को चेंज किया गया. कांग्रेस नेता के अनुसार उस कमेटी ने कहा होलसेल सरकार के पास होना चाहिए, लेकिन सरकार ने ठीक उल्टी किया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपनी ही कमिटी की बात नहीं मानी. अजय माकन ने आगे कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को हिस्सों में बांटकर एक-एक आदमी को 25 ठेके दे दिए, जिससे दिल्ली सरकार को  1870 करोड़ का नुकसान हुआ. कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने 2014 में जो लोकपाल का वादा किया था, उसको पूरा करें.


ये भी पढ़ें-


Delhi Jal Board Water Bill: डीजेबी ने दी बड़ी खुशखबरी, 10 लाख उपभोक्ता 31 मार्च तक उठा सकते हैं इस योजना का लाभ, यहां करें आवेदन