Delhi News: आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र को लेकर बीजेपी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी अंदर से टूट चुकी है. 


वहीं किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बहुत दुखद है केंद्र में जो सरकार बैठी है वो झूठे वादे करती है. केंद्र सरकार को किसानों को अपनी बात रखने देनी चाहिए. किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए. इसके साथ ही केंद्र सरकार को बांग्लादेश को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.


‘दिल्ली वाले बीजेपी के जुमले में नहीं आने वाले’
पीटीआई से बातचीत के दौरान भी AAP प्रवक्ता ने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले बीजेपी के जुमले में नहीं आने वाले हैं. हम जानते हैं कि भाजपा के पास 20 राज्य हैं और वो कहीं भी मुफ्त पानी और बिजली नहीं दे पा रही हैं. अगर गलती से भी बीजेपी दिल्ली में सत्ता में आ जाती है तो वो सबसे पहले हमारी मुफ्त बिजली और पानी बंद कर देगी.


उन्होंने कहा कि पावर कंपनी को अपने पूंजीपति मित्र अदाणी को बेचेगी. जिस तरह से गुजरात और महाराष्ट्र में महंगी बिजली मिलती है, वैसे ही जनता की कमर तोड़ने का काम बीजेपी करेगी. लंबे-लंबे पावर कट लगेंगे जैसे उत्तर प्रदेश में लगते हैं. 


इससे पहले प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर बार-बार अमित शाह से सवाल पूछ रहे थे तो उन्होंने कानून-व्यवस्था को करने के बजाए केजरीवाल पर हमला करवा दिया. नरेश बाल्याण को भी गिरफ्तार करवा दिया.


उन्होंने कहा कि अगर दुर्भाग्य से किसी का मर्डर, किसी की बहन-बेटी के साथ कोई दुर्घटना हो और अगर आप थाने शिकायत करने जाएंगे तो आपके ऊपर ही केस हो जाएगा कोई न्याय भी नहीं मिलेगा ये कैसी कानून व्यवस्था है.


यह भी पढ़ें: कुरान के अपमान को लेकर बीजेपी का हल्ला बोला, AAP विधायक नरेश यादव की बर्खास्तगी की मांग