Manish Sisodia Case Update: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों को झूठा करार दिया. उन्होंने मनीष सिसोदिया पर पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की जासूसी करने के आरोपों लगाते और केंद्र की जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े किए.


राघव चड्ढा ने कहा कि 'मैं केंद्र में बैठी प्रचंड बहुमत की सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि एक आधे राज्य का आधा उपमुख्यमंत्री पिछले 8 सालों से लगातार देश के सबसे शक्तिशाली शक्ति, सबसे शक्तिशाली व्यक्ति प्रधानमंत्री और प्रचंड बहुमत की सरकार के नेताओं की जासूसी करा रहा था और केंद्र की एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.' चड्ढा ने कहा कि, 'अगर ऐसा हुआ है तो सबसे बड़ा प्रश्न केंद्र की एजेंसियों (Central Agencies) पर उठता है. अगर आपको 8 सालों तक एक उपमुख्यमंत्री की कराई जा रही जासूसी का पता नहीं चला तो चीन और पाकिस्तान आपके साथ क्या-क्या कर रहे हैं तो उससे क्या ही लड़ पाएंगे.'


केंद्रीय एजेंसियों पर उठाए सवाल


राघव चड्ढा ने इस दौरान रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के आला अधिकारियों पर सीबीआई (CBI) के मुकदमे दर्ज करने की मांग की. राघव चड्ढा ने बीजेपी को हिदायत करते हुए कहा कि आरोप ऐसे लगाओ कि लोग विश्वास तो करें. चड्ढा ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया पर फीडबैक युनिट की आड़ में सीबीआई की दर्ज एफआईआर ''फैक्ट्स'' पर नहीं बल्कि ''फिक्शन'' पर आधारित हैं. आप प्रवक्ता ने केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर 8 सालों तक मनीष सिसोदिया फीडबैक युनिट के नाम से जासूसी करा रहे थे तो क्या उस वक्त हमारे देश की इंटेलिजेंस एजेंसिया सो रही थीं? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो यह हमारी देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हाते हैं और अगर ऐसा नहीं है तो यह बीजेपी की बौखलाहट का नतीजा है. 


'विधायकों की खरीद कर रही BJP'


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चड्ढा ने बीजेपी के दिल्ली विधानसभा में लाए जाने वाले ''नो कॉन्फिडेंस मोशन'' का जिक्र किया और कहा कि 'बीजेपी के पास बहुमत नहीं लेकिन वह फिर भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराना चाहती है. आप प्रवक्ता ने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''नो कॉन्फिडेंस मोशन'' लाकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क कर रही है और उन्हें दो ऑप्शन दे रही है कि या तो वे बीजेपी में शामिल हो जाएं या फिर ईडी और सीबीआई पकड़कर आपको जेल में डाल देगी.'


बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया पर केंद्र सरकार के दिग्गज नेताओं की जासूसी करवाए जाने का आरोप लगाया गया है. इसी सिलसिले में आप के दिग्गज प्रवक्ता ने मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारा है और बीजेपी की केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है.


ये भी पढ़ें:Mohalla Bus Service: दिल्ली को जल्द मिलेगी मोहल्ला बस सर्विस की सौगात, रिहायशी कॉलिनियों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर