Saurabh Bhardwaj On BJP: दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी की सरकार का घेराव कर रही है. ऐसे में आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (AAP Spokesperson Saurabh Bhardwaj) ने बीजेपी की केंद्र सरकार (Central Government) पर जुबानी बोला है. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि जो काम केंद्र सरकार को करना चाहिए, कानून बनाना केंद्र सरकार का काम है, इलेक्शन कमीशन (Election Commission) को निष्पक्ष बनाने का काम केंद्र सरकार का है. भारद्वाज ने कहा कि झूठ बहुत तेजी से फैलता है औरसच कुछ लोगों तक ही पहुंच पाता है.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि जब बीजेपी के नेता ये कहते है कि भारत पहले बहुत पीछे था और भारत अब महान हुआ है, तो ये भारत को विदेशी धरती पर अपमान करने की ही बात है. क्योंकि भारत हमेशा से महान था और है. हालांकि सरकार बुरी या अच्छी हो सकती है.
मनोज तिवारी के बहाने BJP पर हमला
आप प्रवक्ता यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने सीधे तौर पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार, गायक और बीजेपी के दिग्गज नेता मनोज तिवारी पर भी हमला बोलते हुए बीजेपी को घेरा है.सौरभ भारद्वाज के मुताबिक मनोज तिवारी जी शराब के साथ गाना गाते हैं, बेबी बियर पे की नाचे छम छम, बेबी मतलब बच्चे. भारद्वाज ने कहा कि क्या कहना चाहते हैं? यही न कि बच्चे बियर पी कर नाचे. ये तो अपराध है, इन पर तो कार्रवाही होनी चाहिए.
विपक्ष कर रहा CM केजरीवाल से इस्तीफे की मांग
आम आदमी पार्टी के दो दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं, दोनों ही पार्टी के अहम और प्रमुख सदस्य हैं. जबसे सत्येंद्र जैन जेल गए हैं तब से विपक्षी दल आम आदमी से उनका इस्तीफा लेने की मांग कर रहे थे. मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद उनके भी इस्तीफे की मांग ने तूल पकड़ लिया और आखिरकार मनीष सिसोदिया को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा. बता दें कि मनीष सिसोदिया के साथ-साथ सत्येंद्र जैन ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया. लेकिन विपक्षी दल अब भी संतुष्ट नहीं हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Live Updates: पूर्व डिप्टी सीएम को आज अदालत में पेश करेगी CBI, रिमांड बढ़ाने की कर सकती है मांग